वाट्सऐप के साथ मिलकर सरकार पकड़ेगी डिजिटल चोर, जानिए कैसे

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 09:07 ISTऑनलाइन फर्जीवाड़े और स्पैम के खिलाफ सुरक्षा अभियान चलाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने वाट्सऐप के साथ हाथ मिलाया हैफाइल फोटोहाइलाइट्सदूरसंचार विभाग और वॉट्सऐप ने फर्जीवाड़े के खिलाफ अभियान चलाया.अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआईपी का उपयोग होगा.साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में यह साझेदारी मददगार होगी.नई दिल्ली. दूरसंचार विभाग और वॉट्सऐप ने ऑनलाइन फर्जीवाड़े और स्पैम के खिलाफ सुरक्षा अभियान चलाने के लिए हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के तहत दूरसंचार विभाग और व्हाट्सएप संदिग्ध धोखाधड़ी वाले संदेशों की पहचान करने और उनके बारे में सूचित करने को लेकर नागरिकों को शिक्षित करने को मिलकर काम करेंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन फर्जीवाड़े और स्पैम के खिलाफ मेटा के सुरक्षा अभियान ‘घोटाले से बचाओ’ का विस्तार करने के लिए व्हाट्सएप के साथ सहयोग किया है.

व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा के वैश्विक मामलों के मुख्य अधिकारी जोएल काप्लान और दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग और मेटा के बीच चल रहे सहयोग की प्रभावशीलता पर चर्चा की.

डिजिटल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

बयान के मुताबिक, व्हाट्सएप दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग पर सक्रिय कार्रवाई के लिए डिजिटल आसूचना मंच (डीआईपी) से मिली जानकारी का इस्तेमाल कर रहा है. दूरसंचार विभाग का डीआईपी दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग के बारे में बैंकों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसे 550 हितधारकों के साथ दोतरफा डिजिटल खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान करता है.

बता दें कि पिछले कुछ सालों में देश में साइबर क्राइम और ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं. लाखों लोगों ने स्कैमर्स के जाल में फंसकर करोड़ों रुपये गंवा दिए. खासकर, इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामले बहुत सामने आ रहे हैं. वाट्सऐप के जरिए भी कई साइबर अपराधी वीडियो व वाइस कॉल और चैट के जरिए यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में दूरसंचार विभाग की वाट्सऐप के साथ यह साझेदारी काफी हद तक डिजिटल क्राइम पर अंकुश लगा सकती है.

हालांकि, दूरसंचार विभाग और अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने स्पैम कॉल और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाएं और लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 09:06 ISThomebusinessवाट्सऐप के साथ मिलकर सरकार पकड़ेगी डिजिटल चोर, जानिए कैसे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -