अगर इंडिया ने पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया अपना एयरस्‍पेस तो क्‍या होगा?

Must Read

Last Updated:April 25, 2025, 14:53 ISTभारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने पर भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया और पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयर स्पेस बंद किया. अगर भारत भी अपना एयर स्‍पेस पाकिस्‍तान के लिए बंद कर देता है तो इसका क्‍या असर होगा, आ…और पढ़ेंभारत और पाकिस्तान, दोनों अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के सदस्य हैं.हाइलाइट्सभारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया.पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयर स्पेस बंद किया.भारत एयर स्पेस बंद करे तो पाकिस्तानी एयरलाइंस पर असर पड़ेगा.नई दिल्‍ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित कर दिया है तो पाकिस्‍तान ने भारतीय यात्री विमानों के लिए अपना एयर स्‍पेस बंद कर दिया है. भारतीय विमानों को अब यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व जैसे गंतव्यों तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. इससे उड़ानों की दूरी और समय बढ़ेगा. अब सवाल यह उठता है कि अगर भारत भी पाकिस्‍तानी फ्लाइट्स के लिए अपना एयर स्‍पेस बंद कर दे तो इसका पाकिस्‍तान पर क्‍या असर होगा?

भारत और पाकिस्तान, दोनों अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के सदस्य हैं. इसके तहत देशों को एक-दूसरे के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत है, जब तक कि कोई विशेष प्रतिबंध लागू न हो. पाकिस्तान की कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स जो खाड़ी देशों, मलेशिया और चीन जाती है, वे हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती है. उदाहरण के लिए कराची से कुआलालंपुर या दुबई जाने वाली फ्लाइट्स भारत के पश्चिमी या दक्षिणी एयर स्‍पेस का इस्‍तेमाल करती है.

भारत बंद कर दे एयरस्‍पेस तो क्‍या होगा असरयदि भारत ने पाकिस्तानी जहाजों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया  तो पाकिस्‍तान की विमानन कंपनियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. इससे उनकी परिचालन लागत बढ़ेगी. यात्रियों को टिकट महंगी मिलेगी और यात्रा में ज्‍यादा समय लगेगा. पाकिस्तानी एयरलाइंस, विशेष रूप से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को यूरोप, अमेरिका और अन्य पश्चिमी गंतव्यों के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ेंगे, जो लंबे तो हैं ही सुरक्षित भी कम हैं.

पाकिस्तान को ईरान, अफगानिस्तान, या मध्य एशियाई देशों के हवाई क्षेत्र पर अधिक निर्भर होना पड़ सकता है, जो भू-राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों के कारण जोखिम भरा होगा. रूट लंबा हो जाने के कारण ईंधन लागत बढ़ेगी. PIA जैसे पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइंस के लिए यह बहुत घातक साबित होगा. उड़ानों की अवधि बढ़ने से यात्रियों को असुविधा होगी और पाकिस्तानी एयरलाइंस की प्रतिस्पर्धात्मकता होगी, क्योंकि यात्री अन्य देशों की एयरलाइंस को प्राथमिकता देंगे. भारत द्वारा पाकिस्‍तान के लिए अपना एयर स्‍पेस बंद करने पर हवाई माल ढुलाई भी असर पड़ेगा, क्योंकि लंबे मार्गों से लागत और समय बढ़ेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 14:53 ISThomebusinessअगर इंडिया ने पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया अपना एयरस्‍पेस तो क्‍या होगा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -