Pinaka Rocket: 44 सेकेंड में करता है दुश्‍मनों को ढेर, संभलने का भी नहीं देता मौका

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 30, 2025, 13:05 ISTपिनाका भारतीय सेना का मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है, ज‍िसे DRDO के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE) ने बनाया है. इस रॉकेट को और भी खतरनाक बनाने के ल‍िए सरकार ने 10200 करोड़ के दो सौदों को…और पढ़ेंप‍िनाका रॉकेट के ल‍िए 10000 करोड में हुई है. नई द‍िल्‍ली. भारत ने अपना खुद का रॉकेट लॉन्‍च स‍िस्‍टम बना लिया है, जिसका नाम है प‍िनाका. इससे जमीन पर रहते हुए आसमान में गोला-बारूद दाग सकते हैं. पिनाका को DRDO के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE) ने बनाया है और इसे आप भारत के एडवांस म‍िल‍िट्री स‍िस्‍टम के उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं. इसे ऐसे तैयार क‍िया गया है क‍ि सेना इसके जर‍िये लंबी दूरी पर भी बैठे अपने दुश्‍मन को ढेर कर सकती है. इसके खास फीचर्स में से एक ये है क‍ि प‍िनाका रॉकेट लॉन्‍चर, 75 किलोमीटर दूर मौजूद अपने लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता रखता है.

भारत इसका इस्‍तेमाल अपनी सीमाओं की रक्षा करने के ल‍िए करता है, खासतौर से चीन और पाक‍िस्‍तान से. अब सरकार ने इसे और भी खतरनाक बनाने का इरादा बना ल‍िया है, इसल‍िए सरकार ने इस रॉकेट सिस्टम के ल‍िए गोला-बारूद से जुड़ी दो बड़ी डील्स को मंजूरी दे दी है, ज‍िसकी टोटट कीमत 10,200 करोड़ रुपये है. इसमें 5700 करोड़ रुपये का हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट गोला-बारूद  और करीब 4500 करोड़ रुपये का एरिया डिनायल म्यूनिशन (क्षेत्र निषेध हथियार) खरीदा जाएगा. आइये प‍िनाका के बारे में आपको कुछ जरूरी बातें बताते हैं, ज‍िससे आपको ये अंदाजा लगेगा क‍ि यह क‍ितना खतरनाक है-

क्‍या है प‍िनाका में खास पिनाका एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है, जो 44 सेकंड के भीतर 12 रॉकेटों की एक खेप लॉन्च कर सकता है. यानी एक बार में 12 रॉकेट दाग सकता है. ये 700×500 मीटर के एर‍िया को कवर करता है. शुरुआत में 37.5 किमी की रेंज के साथ डिजाइन किए गए पिनाका सिस्टम में अब कई अपग्रेड किए गए हैं, जिसके बाद ये 75 क‍िमी की रेंज तक दुश्‍मनों को मार सकता है.

पिनाका सिस्टम की मांग बढ़ रही पिनाका स‍िस्‍टम स‍िर्फ हमारी सीमाओं की रक्षा ही नहीं कर रहा. बल्‍क‍ि इसे दूसरे देश भी भारत से खरीद रहे हैं. उदाहरण के लिए, आर्मेनिया ने इस सिस्टम के लिए साल 2024 में ऑर्डर दिया था. कुछ और देशों ने भी इसे खरीदने में रुचि दिखाई है. प‍िनाका के साथ भारत, व‍िश्‍व में एक भरोसेमंद हथ‍ियाद उत्‍पादक के रूप में भी उभर रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 13:05 ISThomebusinessPinaka Rocket: 44 सेकेंड में करता है दुश्‍मनों को ढेर, संभलने तक नहीं देता

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -