Last Updated:January 11, 2025, 12:41 ISTJumped Deposit Scam: जंप्ड डिपॉजिट स्कैम में ठग यूपीआई यूजर्स को निशाना बनाता है और उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकालने की कोशिश करता है. आइए जानते हैं जंप्ड डिपॉजिट स्कैम से बचने की तरीके. UPI यूजर्स को टारगेट करता है जंप्ड डिपॉजिट स्कैमJumped Deposit Scam: साइबर ठगों ने भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीकों को तैयार करते रहते हैं. इसी कड़ी में मार्केट में एक नया स्कैम आया है, जिसका नाम है- जंप्ड डिपॉजिट स्कैम दरअसल, यह एक नया साइबर स्कैम है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को निशाना बना रहा है. इस स्कैम में ठग पहले पीड़ितों को उनके बैंक अकाउंट में बिना मांगे एक छोटी रकम जमा करके फंसाते हैं.
जंप्ड डिपॉजिट स्कैम के जरिए स्कैमर्स यूपीआई के जरिए पीड़ित के बैंक खाते में एक छोटी राशि भेजता है. फिर वे तुरंत एक बड़ी रकम निकालने का अनुरोध करते हैं. इस अचानक जमा के कारण, पीड़ित तुरंत अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैंक विवरण खोलने के लिए पीड़ित को पिन (PIN) दर्ज करते हैं. जिससे धोखाधड़ी वाली निकासी मंजूर हो जाती है.
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को मिली कई शिकायतेंतमिलनाडु साइबर क्राइम पुलिस ने पहले ही जनता को ऐसे अचानक डिपॉजिट के खिलाफ सावधान रहने की चेतावनी दी थी. अधिकारियों के हवाले से द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स बिना मांगे जमा की गई राशि के प्रति रिसीवर की जिज्ञासा का फायदा उठाकर उनके फंड तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को इस नए स्कैम के बारे में कई शिकायतें मिली हैं.
स्कैम से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए?UPI यूजर्स खुद को जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम से 2 तरीकों से बचा सकते हैं-
जब आप अपने बैंक खाते में एक अचानक डिपॉजिट देखते हैं, तो बैंक बैलेंस चेक करने से पहले 15-30 मिनट प्रतीक्षा करें, क्योंकि निकासी अनुरोध कुछ समय बाद समाप्त हो जाते हैं.
अगर आपके पास कुछ मिनट प्रतीक्षा करने का समय नहीं है, तो पिछले लेन-देन को रिजेक्ट करने के लिए जानबूझकर गलत PIN नंबर दर्ज करने का प्रयास करें.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News