Last Updated:May 03, 2025, 14:19 ISTभारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. यह प्रतिबंध डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात दोनों पर लागू होगा. इससे पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियां बढ़ेंगी.दुबई के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच ज्यादा इनडायरेक्ट ट्रेड होता है. हाइलाइट्सभारत ने पाकिस्तान से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया.प्रतिबंध डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात दोनों पर लागू.पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियां बढ़ेंगी.नई दिल्ली. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली या पाकिस्तान से होकर गुजरने वाली सभी वस्तुओं के आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी. नोटिस के अनुसार, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों तरह के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यात की जाने वाली सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, अगली सूचना तक पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा. पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए भारत का यह फैसला किसी झटके से कम नहीं है. पाकिस्तान का भारत के साथ डायरेक्ट ट्रेड पहले ही सीमित हो चुका था, ऐसे में अब इनडायरेक्ट ट्रेड पर भी प्रतिबंध लगने से पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियां और बढ़ जाएंगी. उसका निर्यात बुरी तरह प्रभावित होगा और उसे दवाओं जैसा आवश्यक सामान भी महंगे दाम पर आयात करना होगा. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना 85000 करोड़ (10 बिलियन डॉलर) का इन डायरेक्ट ट्रेड होता है.
आइये, हम सबसे पहले जानते हैं कि इनडायरेक्ट ट्रेड किसे कहते हैं और यह आखिर होता कैसे है. इनडायरेक्ट ट्रेड (Indirect Trade) तब होता है जब कोई देश सीधे दूसरे देश के साथ व्यापार न करके किसी तीसरे देश के माध्यम से आयात-निर्यात करता है. उदाहरण के लिए क देश ख के साथ इनडायरेक्ट व्यापार के लिए सामान तीसरे देश यानी ग को भेजता है. वहां इस सामान को कोई कंपनी बंधक गोदामों (Bonded Warehouses) में रखती है. इन गोदामों में सामान की लेबलिंग और दस्तावेज़ बदले जाते हैं और फिर इसे ख देश भेजा जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को ही इनडायरेक्ट ट्रेड कहते हैं. इससे सामान की कीमत और उसे निर्यात करने का खर्च बढ जाता है.
दुबई इनडायरेक्ट ट्रेड का हब भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीधा व्यापार सीमित रहा हो, लेकिन दुबई के जरिए अप्रत्यक्ष व्यापार यानी इनडायरेक्ट ट्रेड जारी रहा है. ICRIER की प्रोफेसर निशा तनेजा के अनुसार, दुबई दोनों देशों के बीच थर्ड पार्टी ट्रेड का प्रमुख केंद्र है. सोने के आभूषण, वस्त्र, मशीनरी और उपकरण जैसे सामान अक्सर दुबई के माध्यम से भेजे जाते रहे हैं.
सिंगापुर और श्रीलंका के जरिए भी भारत-पाकिस्तान के बीच इनडायरेक्ट ट्रेड होता रहा है. भारत पाकिस्तान को रसायन, कपास, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक, और ऑटो पार्ट्स का निर्यात ज्यादा करता रहा है. अगर हम प्रत्यक्ष व्यापार की बात करें तो अप्रैल-जनवरी 2024-25 में पाकिस्तान को भारत का निर्यात 447.65 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि आयात मात्र 0.42 मिलियन अमरीकी डॉलर था.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessडायरेक्ट तो सब जानते हैं, पर ये इनडायरेक्ट ट्रेड क्या है, कैसे होता है यह?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News