Last Updated:May 02, 2025, 11:59 ISTजिओस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने WAVES 2025 समिट के दूसरे दिन कीनोट भाषण दिया. उन्होंने कहा कि भारत ही वह भूमि है, जहां से सबकी शुरुआत हुई.जिओस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी. (File Photo)मुंबई. यहां चल रहे चार दिवसीय WAVES 2025 समिट का दूसरा दिन भी खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद, शुक्रवार को सबकी नजरें थीं जिओस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी पर. नीता अंबानी ने अपने कीनोट भाषण में कहा, “भारत ही वह स्थान है, जहां सबकी शुरुआत हुई थी.” फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने माहौल में रौनक नजर आई. बॉलीवुड स्टार आमिर खान, नागार्जुन और रैपर बादशाह जैसे नामचीन चेहरे भी मौजूद रहे. चर्चा पैनल में इन तीनों सितारों ने अपनी बात रखी.
नोट- खबर अपडेट हो रही है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :Mumbai,MaharashtrahomebusinessWAVES 2025 : भारत ही वह स्थान है, जहां से सबकी शुरुआत हुई: नीता अंबानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News