नई दिल्ली. दुनिया के मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) अपने परोपकारी कामों के लिए जाने जाते हैं. बफे ने सोमवार को बर्कशायर हैथवे के 1.14 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के स्टॉक को 4 फैमिली फाउंडेशनों को दान करने का फैसला लिया है. इसके अलावा अमेरिकी अरबपति ने अपने प्रॉपर्टी बंटवारे का प्लान भी शेयर किया है.कंपनी ने एक बयान में बताया कि 94 वर्षीय निवेशक 1,600 बर्कशायर की क्लास ए शेयरों को 24 लाख क्लास बी शेयरों में बदलेंगे. इसके बाद वे उन शेयरों में से 15 लाख शेयर अपनी दिवंगत पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को देंगे और 3 लाख शेयर अपने बच्चों की फाउंडेशनों, शेरवुड फाउंडेशन, हावर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को देंगे.नहीं बताई उत्तराधिकारी की पहचानअमेरिकी अरबपति ने यह फैसला कर लिया है उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने उत्तराधिकारी पहचान नहीं बताई है. हालांकि दिग्गज निवेशक ने कहा कि मेरे बच्चे इस बारे में जानते हैं और उनसे सहमत हैं. बता दें कि बफे के 3 बच्चे हैं- सूसी, हॉवर्ड और पीटर.150.2 अरब डॉलर के मालिक हैं वॉरेन बफेब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 150.2 अरब डॉलर है, जिससे वह दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 21:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
1.14 अरब डॉलर दान करने वाले के किसे बनाया अपना उत्तराधिकारी? बता दिया प्रॉपर्टी बंटवारे का पूरा प्लान

- Advertisement -