भारत के डर से पाकिस्तानियों का घूमना-फिरना बंद? सूनी पड़ी नीलम वैली, माथा पीट रहे होटल मालिक

Must Read

Last Updated:May 01, 2025, 20:15 ISTपहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की नीलम वैली में होटल खाली पड़े हैं और पर्यटक नहीं आ रहे हैं. युद्ध की आशंका से लोग चिंतित हैं और कई पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं.नीलम वैली में हर साल गर्मियों में 3 लाख पर्यटक आते हैं. हाइलाइट्सपहलगाम हमले के बाद नीलम वैली में होटल खाली पड़े हैं.युद्ध की आशंका से पर्यटकों ने नीलम वैली आना बंद किया.नीलम वैली के पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया.नई दिल्ली. पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने भारत की जमीन पर 26 लोगों को मौत के घाट उतारा था, पाकिस्तान और उसके निवासियों को अंदेशा तो है कि भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. तभी तो वहां से आए दिन इस तरह की खबरें आती हैं जो पाकिस्तान के डर को और पुख्ता करती हैं. जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान की नीलम वैली में कई होटल खाली पड़े हैं. नीलम वैली भारत से सटी पाकिस्तान सीमा के पास है.

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के कारण लोगों ने यहां आना ही बंद कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एपी की एक खबर के अनुसार, यहां पर हर गर्मी में 3 लाख पर्यटक खूबरसूरत वादियां देखने आते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता दिख रहा है. नीलम वैली के होटल्स धूल फांक रहे हैं.

टूरिज्म इंडस्ट्री पर चली तलवारनीलम घाटी भारत और पाकिस्तान को विभाजित करने वाली नियंत्रण रेखा (एलओसी) से बस 3 किलोमीटर (1.8 मील) की दूरी पर है. इसलिए यह इलाका सैन्य गतिविधि के लिहाज से काफी संवेदनशील बन जाता है. होटल मालिक रफाकत हुसैन ने गुरुवार को एपी से कहा कि इस संकट ने टूरिज्म इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, “अधिकांश पर्यटक वापस अपने शहरों को लौट गए हैं क्योंकि युद्ध का खतरा मंडरा रहा है.”

एहतियातन बंद किए गए कई पर्यटन स्थलकश्मीर में अधिकारियों ने हमले के बाद एहतियात के तौर पर दर्जनों पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है. पाकिस्तानी की एक बॉर्डर सिटी चकोठी के बाजार खुले हैं, हालांकि भारतीय हमले के डर से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. दुकान मालिक बशीर मुगल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “सबसे पहले, हमारी प्रार्थना शांति के लिए है, क्योंकि युद्ध का सबसे पहला असर आम नागरिकों पर पड़ता है.” उन्होंने कहा कि अगर संघर्ष हुआ तो वह सेना के साथ लड़ेंगे.”

घरों में बने हैं बंकरपाकिस्तान पहले सीमा पार से होने वाली भारी गोलीबारी के दौरान निवासियों को उनके घरों के पास बंकर बनाने में मदद करता था. लेकिन अब जनसंख्या बढ़ गई है और कुछ घरों में शेल्टर नहीं हैं. मुगल ने चेतावनी दी कि अगर युद्ध छिड़ता है तो स्थानीय लोगों के मरने या घायल होने की संख्या बड़ी हो सकती है. चकोठी की ही निवासी सायका नसीर आज भी बचपन में सुनी गोलियों की आवाजों को याद कर कांप उठती हैं. उन्होंने कहा, “अब, एक मां के रूप में, मैं खुद को उन्हीं डरावने हालात का सामना करते हुए पाती हूं.” उन्हें याद है कि 2019 में जब दोनों देश युद्ध के करीब आ गए थे, तब भारतीय गोले इस खूबसूरत घाटी में गिरे थे. उनके घर में एक बंकर है. उन्होंने कहा, “अगर युद्ध आता है, तो हम यहीं रहेंगे. हम भागेंगे नहीं.”
Location :New Delhi,Delhihomebusinessभारत के डर से पाकिस्तानियों का घूमना-फिरना बंद? माथे पकड़े बैठे होटल मालिक!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -