हाइलाइट्ससैम वॉल्टन ने वॉल्मार्ट की नींव रखी थी. अब उनके तीन बच्चे इसे संभाल रहे हैं. वॉल्टन परिवार दुनिया की सबसे अमीर फैमिली. नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में वॉलमार्ट के मालिक वॉल्टन परिवार ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. ब्लूमबर्ग की “वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2024” लिस्ट के मुताबिक, वॉल्टन परिवार की कुल संपत्ति 432.4 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति और कई मध्य-पूर्वी शाही परिवारों की कुल संपत्ति से भी अधिक है. वॉलमार्ट की नींव सैम वॉल्टन ने रखी थी. उनका साल 1992 में निधन हो गया था. इस समय उनके बच्चे जिम वॉल्टन, रॉब वॉल्टन और एलिस वॉल्टन वॉलमार्ट को संभाल रहे हैं. वॉल्टन परिवार के पास वॉलमार्ट की 46 फीसदी हिस्सेदारी है.
वॉलमार्ट दुनिया का सबसे बड़ा रिटेलर है जिसने बीते वित्तीय वर्ष में 648.1 अरब डॉलर का राजस्व कमाया. इस साल वॉलमार्ट के शेयरों में 80% की तेजी आई है, जिससे परिवार की संपत्ति में 172.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्टन परिवार हर दिन करीब 473.2 मिलियन डॉलर और हर मिनट 3,28,577 डॉलर की कमाई कर रहा है. वॉलमार्ट के 10,600 से अधिक स्टोर दुनिया भर में फैले हैं. वॉल्टन परिवार की यह उपलब्धि वॉलमार्ट की निरंतर सफलता को दर्शाती है. बढ़ते शेयर मूल्य और मजबूत राजस्व ने उन्हें वैश्विक अमीरों की सूची में शीर्ष पर बनाए रखा है.
वॉलमार्ट की नींव सैम वॉल्टन ने रखी थी.
1962 में सैम ने रखा बिजनेस में कदम 2 जुलाई 1962 को आर्कान्सा (अमेरिका) में वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्टन ने बिजनेस में कदम रखा. इसी दिन सैम ने पहला स्टोर खोला था. आज ये जगह म्यूजियम में तब्दील कर दी गई है. सैम वॉल्टन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. परिवार में पैसे की तंगी थी. सैम वॉल्टन कम उम्र में ही काम करने लगे. उन्होंने खेती की, दूध बेचा और कुछ समय के लिए अखबार बेचे. इसके बाद वो एक स्टोर में सेल्समैन का काम करने लगे. लेकिन, स्टोर मालिक को उनका काम पसंद नहीं आया और उन्हें नौकरी से निकाल दिया.
स्टोर में काम करते हुए सैम वॉल्टन को ये पता चल गया था कि इस धंधे में जोरदार कमाई है. उन्होंने इधर-उधर से पैसे जोडे और 1962 में आर्कान्सा में पहला स्टोर खोल दिया. स्टोर में काम करने का अनुभव उन्हें काम आया. वॉल्टन को ये पता था कि लोग डिस्काउंट पर चीजें खरीदना पसंद करते हैं. उन्होंने भी डिस्काउंट का फार्मूला अपनाया. उनकी यह रणनीति कामयाब रही और उनके बिजनेस में जबरदस्त तेजी आई.
पांच साल में हो गए 24 स्टोर्स सैम वॉल्टन का बिजनेस तेजी से फैला और पांच साल में ही उन्होंने 24 स्टोर्स खोल दिए. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 12.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया. वॉलमार्ट ने देशभर में स्टोर खोलने का लक्ष्य तय किया.1988 में वाशिंगटन के मिसौरी में पहला वॉलमार्ट सुपरसेंटर खोला गया. 1990 के आते-आते वॉलमार्ट अमेरिका का नंबर-1 रिटेलर बन गया था.1970 में वॉलमार्ट शेयर बाजार में लिस्ट हुई.भारत में वॉलमार्ट ने 2007 में भारती एंटरप्राइजेज के साथ मिलकर कदम रखा. दोनों ने 20 सुपरस्टोर्स खोले. लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए. 2018 में फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट के 77 फीसदी शेयर खरीदे. 2020 में फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट के थोक कारोबार को खरीदा और उसे नाम दिया फ्लिपकार्ट होलसेल.
Tags: High net worth individuals, Walmart Inc, World Richest PersonFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 11:56 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News