नई दिल्ली. 2016 में पाकिस्तान के एक चायवाले की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. यह शख्स किसी मॉडल की तरह लग रहा था. इस शख्स का नाम अर्शद खान है. अपने गुड लुक्स के कारण यह चायवाला पूरी दुनिया में फेमस हो गया था. अब एक बार फिर से अर्शद खबरों में है. इस बार अर्शद अपने बिजनेस के लिए 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा पाने के कारण खबरों में आया है.
दरअसल, अर्शद ने ‘शार्क टैंक पाकिस्तान’ से अपने चाय ब्रांड ‘चायवाला एंड को.’ के लिए 1 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान की पारंपरिक चाय को एक सांस्कृतिक अनुभव के साथ जोड़कर अपना बिजनेस ब्रांड लॉन्च किया था. अर्शद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “मेरा हमेशा से लक्ष्य पाकिस्तान और इसकी संस्कृति को चाय के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा है.”
ब्रांड का अंतरराष्ट्रीय विस्तारआज, ‘चायवाला एंड को.’ ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है. इस ब्रांड के कई आउटलेट पाकिस्तान में हैं, और लंदन में इसका कैफे इसकी सफलता की गवाही देता है. लंदन में विस्तार का निर्णय रणनीतिक था, जो न केवल प्रवासी समुदाय को आकर्षित करने के लिए था, बल्कि उन लोगों को भी लुभाने के लिए, जो पाकिस्तानी संस्कृति का अनुभव करना चाहते हैं. अर्शद खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम वीडियो में दुनिया भर के संभावित फ्रेंचाइजी मालिकों को यूके और अन्य देशों में ‘चायवाला एंड को.’ का फ्रेंचाइज़ी अवसर लेने के लिए आमंत्रित किया.
पाकिस्तानी संस्कृति का अद्वितीय अनुभव‘चायवाला एंड को.’ की खासियत यह है कि यह पारंपरिक पाकिस्तानी चाय को देश के चाय ढाबों की जीवंत ऊर्जा के साथ जोड़ता है. कैफे का माहौल और सजावट पाकिस्तानी संस्कृति को दर्शाते हैं, जिससे ग्राहकों को एक अनूठा अनुभव मिलता है. ‘शार्क टैंक पाकिस्तान’ से फंडिंग मिलने के बाद अर्शद खान ने कहा, “एक चाय बेचने वाले से लेकर उद्यमी बनने तक का सफर चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं, जो मुझे मिले.” अर्शद खान ने वायरल तस्वीर से मॉडलिंग के कई कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए, लेकिन अंत में उन्होंने अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित किया.
Tags: Business news, India pakistanFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 21:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News