विजय केडिया का नया गाना, बजा दिया ट्रंप टैरिफ का बैंड, बताई भारत के विकसित होने की बात

0
10
विजय केडिया का नया गाना, बजा दिया ट्रंप टैरिफ का बैंड, बताई भारत के विकसित होने की बात

Last Updated:April 06, 2025, 19:21 ISTVijay Kedia New Song: ‘मार्केट मास्टर’ के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की नजरें तो रहती ही हैं, उनके गाए गाने का लुत्फ उठाते हैं. अब उन्होंने एक नया गाना लाया है जो अमेरि…और पढ़ें(फोटो- x@VijayKedia1)हाइलाइट्सविजय केडिया ने ट्रंप के टैरिफ पर नया गाना गाया.गाने में भारत के विकसित होने की बात भी कही.केडिया के पोर्टफोलियो में 20 कंपनियों के स्टॉक्स हैं.Vijay Kedia New Song: 19 साल की उम्र से स्टॉक मार्केट में पैसे लगा रहे विजय केडिया ‘मार्केट मास्टर’ के नाम से मशहूर हैं और उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की भी निगाहें रहती हैं. इसके साथ ही वह अपने गानों के लिए भी मशहूर हैं. अब उन्होंने एक नया गाना के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के टैरिफ ऐलानों पर तंज कसा है.

विजय केडिया के नए गाने के बोल इस तरह हैं-सारे जहां को डराकर-धमाकरमनचाहा सब पर टैरिफ लगाकरदुनिया को किया उदासखुद का भी मार्केट खल्लासचलती हुई गाड़ी का बोनट उठाकरटेस्ला की मार्केट का भोंपू बजाकर‘मांग’ का भी किया नाश10 ट्रिलियन डॉलर खल्लासअच्छा हुआ तुमने हमको उठायाहमने भी सोयी शक्ति को जगायाअब हम नए रास्ते ढूंढ लेंगेविकसित भारत का अब टाइम आया2047 तक जाकरभारत को नंबर वन कंट्री बनाकरही हम लेंगे सांसरचना है फिर इतिहासरचना है फिर इतिहासरचना है फिर इतिहास

‘ Rachna hai phir itihas’ … my new song.Credit ..Movie: Brahmachari (1968)Song: Dil Ke Jharokhe MeinMusic Director: Shankar Jaikishan pic.twitter.com/rwMWEYIgn2

— Vijay Kedia (@VijayKedia1) April 5, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here