Last Updated:July 07, 2025, 17:19 ISTGold Silver Price Today 7 July 2025: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि अब फिलहाल वेडिंग सीजन के दौर थम गया है लेकिन अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है.ऐसे में आगे आने वाले दिनों में…और पढ़ेंसोने की कीमतों में आई कमीहाइलाइट्ससोने की कीमत में 540 रुपये की गिरावट आई.चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.त्योहारी सीजन में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.वाराणसी. सावन (Sawan 2025) महीने से पहले सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.सोमवार को बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में बड़ी कमी आई है. यूपी के वाराणसी में 7 जुलाई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा है.वहीं बात चांदी की करें तो आज उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
7 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 540 रुपये के गिरावट के बाद 98440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 7 जुलाई को इसका भाव 98980 रुपये था. वहीं गाजियाबाद में आज (सोमवार) 24 कैरेट सोने का भाव 560 रुपये लुढ़कर 98910 रुपये पर आ गया.इसके पहले इसकी कीमत 99470 रुपये थी.
तीसरे दिन भी चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार 3 दिनों से उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलो रही.इसके पहले 6 और 5 जुलाई को भी इसका यही भाव था. इसके अलावा 4 जुलाई को इसका भाव 1,11,000 रुपये था.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि अब फिलहाल वेडिंग सीजन के दौर थम गया है लेकिन अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है.ऐसे में आगे आने वाले दिनों में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखा जाएगा.हालांकि बीते कुछ महीनों से जिस रफ्तार से सोने की कीमत बढ़ी है बाजार में इसके खरीदार भी कम हुए हैं.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomebusinessसावन से पहले धड़ाम से गिरा सोना, खरीदारी से पहले जान लीजिए कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News