Last Updated:February 12, 2025, 14:57 ISTइंडिगो वैलेंटाइन ऑफर: 12-16 फरवरी 2025 तक बेस फेयर पर 50% छूट, प्री-पेड बैगेज, सीट सेलेक्शन, भोजन पर डिस्काउंट. फ्लैश सेल में 14 फरवरी को 10% अतिरिक्त छूट. सीमित रूट्स पर उपलब्ध.हाइलाइट्सइंडिगो का वैलेंटाइन ऑफर: बेस फेयर पर 50% तक की छूट.फ्लैश सेल में 14 फरवरी को 10% अतिरिक्त छूट.सीमित रूट्स पर प्री-पेड बैगेज, सीट सेलेक्शन पर डिस्काउंट.Indigo Valentine Offer: इस वैलेंटाइन डे पर इंडिगो अपने पैसेंजर्स को खास तोहफा देने जा रही है. इस तोहफे के तहत, इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए ‘वैलेंटाइन ऑफर’ लॉन्च किया है. यह ऑफर फायदा 12 फरवरी 2025 से लेकर 16 फरवरी 2025 तक उठाया जा सकता है. ऑफर के तहत, दो पैसेंजर्स को बेस फेयर पर 50% तक की छूट मिलेगी.
यह खास ऑफर सीमित समय के लिए है. साथ ही, केवल कुछ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर पर उपलब्ध है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रा की तारीख बुकिंग की तारीख से 15 दिन बाद की होनी चाहिए. इंडिगो का यह ऑफर www.goindigo.in के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. पैसेंजर पसंदीदा ट्रैवल पार्टनर के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लैंडिंग से ठीक पहले अचानक हुआ कुछ ऐसा, हवा के साथ बहता चला गया 119 पैसेंजर्स से भरा प्लेन, फिर आई खबर… Air Crash: अति आत्मविश्वास से भरे पायलट ने एक ऐसा फैसला ले लिया, जिसका खामियाजा प्लेन में सवार 107 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. ईरान एयर टूर से जुड़े इस प्लेन के क्रैश में कोई भी जिंदा नहीं बचा था. कैसे हुई यह घटना जानने के लिए क्लिक करें.
ऑफर के तहत पैसेंजर्स को मिलेंगे ये फायदे
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रा के लिए प्री-पेड एक्सेस बैगेज पर 15% तक की छूट.
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15% तक की छूट
प्री-बुक किए गए भोजन पर 10% फ्लैट डिस्काउंट.
इमरजेंसी एक्सिट एक्सएल सीट्स के लिए डोमेस्टिक रूट्स पर ₹599 और इंटरनेशनल रूट्स पर ₹699 देने होंगे.
फास्ट फॉरवर्ड सर्विसेज पर 50% तक की छूट.
6E प्राइम और 6E सीट & ईट पर 15% तक की छूट.
यह भी पढ़ें: पैसेंजर के हैट उतारते ही फ्लाइट में मची चीख-पुकार, दहशत से जर्मनी ने टेके घुटने, फिर US में हो गया कमाल… टॉयलेट से बाहर निकलने के बाद इस पैसेंजर को जिसने देखा उसके मुंह से चींख निकल गई. कोई कुछ कर पाता, इससे पहले यह पैसेंजर कॉकपिट में दाखिल हो गया. इस पैसेंजर की धमकियों के आगे पहले जर्मनी ने घुटने टेके, फिर अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ, जिसे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. पूरी घटना जानने के लिए क्लिक करें.
फ्लैश सेल ऑफरइसके अलावा, इंडिगो एक और खास ऑफर लेकर आई है – फ्लैश सेल. इस सेल में 14 फरवरी 2025 को शाम 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक, पहले 500 बुकिंग करने वालों को 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह ऑफर भी कुछ चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर उपलब्ध होगा, और यात्रा की तारीख बुकिंग के 15 दिन बाद होनी चाहिए.
First Published :February 12, 2025, 14:57 ISThomebusiness’वैलेंटाइन ऑफर’ लेकर आई IndiGo, ट्रैवल पर मिलेगी 50% का छूट, जानें पूरी डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News