Last Updated:March 22, 2025, 08:54 ISTCM Yuva Udyami Vikas Yojana: उत्तर प्रदेश में ‘युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत अब तक 3 लाख से अधिक युवा उद्यमियों के पंजीकरण हो गये हैं और 32 हजार से अधिक युवाओं का लोन मंजूर हो चुका है.हाइलाइट्सयुवा उद्यमी स्कीम में 3 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण हुआ.32 हजार से अधिक युवाओं का लोन मंजूर हो चुका है.योजना के तहत 5 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाता है.अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ‘युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत अब तक 3 लाख से अधिक युवा उद्यमियों के पंजीकरण हो गये हैं और 32 हजार से अधिक युवाओं का लोन मंजूर हो चुका है. सीएम आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अयोध्या मंडल के सभी जिलों से आए युवाओं को लोन वितरण कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह लोन बिजनेस को आगे बढ़ाने में युवाओं का संबल बनने के लिए स्वीकृत किया गया है. क्या आप जानते हैं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना विकास अभियान क्या है? आइये आपको इस खास पहल के बारे में बताते हैं.
क्या है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
उप्र में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक की लागत का व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज देने की सरकार की योजना है. इससे जुड़ी कई विशेषताएं हैं…
-1 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना.
-21 से 40 वर्ष आयु, न्यूनतम 8 वीं पास की शैक्षणिक योग्यता तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
-5 लाख रूपये तक के उद्योगो/सेवा परियोजनाओं पर 100% ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण मिलता है
-परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाता है.
पात्रता की शर्तें
-आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
-शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदक न्यूनतम 8वीं पास या समकक्ष होना चाहिए.
-मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कौशल संबंधित प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, या डिग्री।
-आवेदक को किसी अन्य केंद्र या राज्य सरकार की योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी घटक शामिल हो) का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए.
उपरोक्त शर्तों को पूरा करने के बाद आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ यूपी सरकार की वेबसाइट ( पर लोन के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है.
उन्होंने कहा कि पोर्टल लांच होने के कुछ ही समय बाद उप्र के युवाओं से इस योजना को समर्थन मिला. तीन लाख से अधिक पंजीकरण अब तक हो गये हैं जिसमें एक लाख 27 हजार से अधिक युवाओं के फार्म स्क्रीनिंग के बाद बैंकों को भेजे जा चुके हैं. इसमें 32 हजार से अधिक युवाओं के लिए बैंक का कर्ज स्वीकृत हो गया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 08:54 ISThomebusiness5 लाख का बिजनेस लोन, बिना ब्याज और गारंटी के साथ, खास है यह सरकारी स्कीम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News