इन 8 गांवों की जमीन पर बसेगा हरनंदीपुरम, जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू

Must Read

हाइलाइट्सहरनंदीपुरम परियोजना पर ₹10,000 करोड़ खर्च होंगे. यह टाउनशिप शहर की बढ़ती आवासीय मांग को पूरा करेगी.अगले साल लॉन्च होगा हरनंदीपुरम परियोजना का पहला चरण. नई दिल्‍ली. उत्तर प्रदेश सरकार हरनंदीपुरम टाउनशिप परियोजना के लिए इस वर्ष दिसंबर तक ₹400 करोड़ जारी करेगी. यह परियोजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तार नए नगर प्रमोशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गाजियाबाद जैसे शहरों का विस्तार कर बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने आठ गांवों की लगभग 521 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. परियोजना की कुल लागत लगभग ₹10,000 करोड़ आंकी गई है, जिसमें से ₹5,000 करोड़ भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे. GDA और राज्य सरकार इस परियोजना की लागत बराबर साझा करेंगे.

परियोजना के तहत कुल 541.1 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें सबसे ज्यादा 247.84 हेक्टेयर भूमि नांगला फिरोजपुर की है. इसके अलावा शमशेर से 123.97 हेक्टेयर, शाहपुर मोरटा से 54.20 हेक्टेयर, भौपुर से 53.26 हेक्टेयर, चंपत नगर से 39.2 हेक्टेयर, भनेरा खुर्द से 11.83 हेक्टेयर और मथुरापुर से 8.72 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी. मोर्टी से 2.58 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा. भूमि अधिग्रहण के लिए ड्रोन और भौतिक सर्वेक्षण चल रहा है. यह टाउनशिप भविष्य में शहर की बढ़ती आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करेगी.

दिसंबर में जारी होगी पहली किस्‍त सोमवार को लखनऊ में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में आवास विकास विभाग के निदेशक ने कहा कि दिसंबर में मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत राज्य की पहली किस्त जारी की जाएगी. GDA के एक अधिकारी ने बताया कि अगले छह महीनों में प्राधिकरण अपनी हिस्सेदारी से ₹800 करोड़ जुटाएगा.

अगले साल लॉन्‍च होगा पहला चरण जीडीए कि परियोजना के पहले चरण को अगले साल लॉन्च करने की योजना है. इसके लिए आवश्यक पूंजी जुटाने हेतु जीडीए ने हाल ही में विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत कई भूखंडों की नीलामी की थी. 6 नवंबर को प्राधिकरण ने एक ही दिन में इंदिरापुरम, गोविंदपुरम, राधाकुंज, शास्त्री नगर और कार्पूरीपुरम जैसी योजनाओं में संपत्तियों की नीलामी से ₹58 करोड़ जुटाए थे. जीडीए की योजना अभी और संपत्तियों की नीलामी कर इस राशि का इस्‍तेमाल हरनंदीपुरम टाउनशिप के विकास में किया जाएगा.
Tags: Ghaziabad News, Infrastructure Projects, Property, Real estateFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 07:40 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -