Last Updated:February 21, 2025, 14:19 ISTभारत फोर्ज की सहायक कंपनी KSSL ने अमेरिकी कंपनी एएम जनरल मोटर्स के साथ भारत में बनी तोपों की आपूर्ति के लिए समझौता किया. यह करार आबुधाबी में चल रहे IDEX 2025 में हुआ.भारत फोर्ज की तोपें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम से चलती हैं.हाइलाइट्सअमेरिका की एएम जनरल मोटर्स और भारत की केएसएसएल के बीच समझौता. भारत में निर्मित उन्नत तोपों की आपूर्ति अमेरिका को की जाएगी.केएसएसएल भारत फोर्ज की सहायक कंपनी है. नई दिल्ली. अभी तक यही खबर आती रही है कि भारत अमेरिका से या किसी और देश से हथियार खरीद रहा है. लेकिन, अब अमेरिका भारत से हथियार खरीदेगा. भारत से आधुनिक तोप खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी एएम जनरल मोटर्स ने भारत फोर्ज लिमिटेड की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) के साथ समझौता पत्र (LOI) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत भारत में निर्मित उन्नत तोपों की आपूर्ति अमेरिका को की जाएगी. यह पहली बार है जब किसी भारतीय कंपनी ने अमेरिका को तोपों की आपूर्ति के लिए समझौता किया है. आबुधाबी में आयोजित IDEX 2025 रक्षा प्रदर्शनी में यह समझौता हुआ है. एएम जनरल दुनिया का एक प्रमुख सैन्य वाहन निर्माता है. फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने के बाद अब अमेरिकी कंपनी के साथ हुआ यह करार डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग में भारत की बढती ताकत का परिचायक है.
कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) इस समझौते के तहत भारत में निर्मित 105mm और 155mm कैलिबर की माउंटेड, टोव्ड और अल्ट्रा-लाइट गन सिस्टम की आपूर्ति एएम जनरल को करेगा. KSSL स्वदेशी हथियार प्रणालियों, ऑफ-रोड प्रोटेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस और उच्च-तकनीकी सैन्य उत्पादों के डिजाइन और विकास में विशेषज्ञता रखती है. एएम जनरल के साथ हुआ यह समझौता कंपनी को वैश्विक रक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा.
बहुत घातक है भारतीय तोपफोर्ज की तोपें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम से चलती हैं. यह सिस्टम तोपों को विश्वसनीय बनाने के साथ साथ काफी ज्यादा घातक बनाती हैं. तोप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके रखरखाव में काफी कम खर्च हो, इस वजह से ये पसंदीदा तोप बन गया है. यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है, जो हाल ही में द्विपक्षीय रक्षा चर्चाओं के बाद हुआ है. यह भारत के बढ़ते रक्षा निर्माण पदचिह्न और वैश्विक बाजारों में उन्नत हथियारों के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरने को भी दर्शाता है.
मेड इन इंडिया में भरोसा का प्रतीकभारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने इस समझौते के बाद कहा, “अमेरिका को भारत में निर्मित महत्वपूर्ण रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करना एक महत्वपूर्ण कदम है. हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम पहली भारतीय कंपनी हैं जो अमेरिका को तोपों की आपूर्ति कर रही है. यह हमारी क्षमताओं का प्रमाण है और हमारी विश्व स्तरीय तोप समाधान प्रदाता बनने की मिशन में एक महत्वपूर्ण प्रगति है. यह समझौता वैश्विक रक्षा नेताओं, जैसे एएम जनरल, द्वारा हमारी क्षमताओं में विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.”
एएम जनरल के कार्यकारी उपाध्यक्ष, जॉन चाडबोर्न ने कहा कि यह समझौता पत्र (LOI) हमारे दीर्घकालिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हमें विश्वास है कि KSSL की सिद्ध क्षमताएं और हमारी नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता अमेरिकी रक्षा बलों के लिए उन्नत तोप समाधान प्रदान करेगी.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 14:19 ISThomebusinessमेड इन इंडिया तोपों का अमेरिका भी कायल! पहली बार भारत से खरीदेगा ये हथियार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News