Last Updated:April 17, 2025, 18:03 ISTअमेरिका से लौटे एक बिजनेसमैन ने 1 हफ्ते के लिए जोमैटो का डिलीवरी एजेंट बनकर अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि डिलीवरी एजेंट्स को चिलचिलाती धूप, ट्रैफिक और खराब बर्ताव का सामना करना पड़ता है. कमाई इतनी कम होती …और पढ़ेंयह शख्स 10 साल बाद यूएस से लौटा था. हाइलाइट्सअमेरिका से लौटे बिजनेसमैन ने 1 हफ्ते जोमैटो डिलीवरी की.डिलीवरी एजेंट्स को धूप, ट्रैफिक और खराब बर्ताव का सामना करना पड़ता है.डिलीवरी एजेंट्स की कमाई से एक वक्त का खाना भी मुश्किल.नई दिल्ली. डिलीवरी ऐप्स अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अटूट अंग जैसी हो गई हैं. हम में से लगभग हर कोई डेली कुछ न कुछ डिलीवरी ऐप्स से ऑर्डर करता है. लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जो इस बात पर ध्यान देते होंगे कि इस काम के दौरान उन पर क्या बीतती होगी. उनका रोजाना का जीवन कितना थकाऊ और तंग करने वाला होता होगा. इसी बात को समझने के लिए अमेरिका से लौटे एक बिजनेसमैन ने 1 हफ्ते के लिए जोमैटो का डिलीवरी एजेंट बनने की ठानी.
डिलीवरी एजेंट बनकर उसे जो अनुभव हुआ उसने वह रेडिट नाम की ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया. ईटी की एक खबर के अनुसार, इस शख्स को डिलीवरी एजेंट बनने की बात उस वक्त सूझी जब उसे एक काम में असफलता मिली जिसके लिए वह कई दिनों से मेहनत कर रहा था. इस बारे में उसने अपने पिता से बात की और उसके पिता ने ही कहा कि तुम्हें कुछ नया ट्राई करने की जरूरत है.
1 हफ्ते का डिलीवरी एजेंटइस शख्स ने खुद को जोमैटो के डिलीवरी एजेंट के रूप में साइन अप किया और निकल पड़ा खाना डिलीवर करने. इस दौरान उसने पाया कि डिलीवरी एजेंट्स के कैसे हर दिन चिलचिलाती धूप, ट्रैफिक से भरी सड़कें और लोगों के खराब बर्ताव का सामना करना पड़ता है. इस दौरान उसे डिहाइड्रेशन और थकावट थकावट का सामना करना पड़ा. उसे धीरे-धीरे समझ आया कि उसका शरीर गिर रहा है. उसका कहना था कि वह अपनी हर ऑर्डर डिलीवरी में जितना सभ्य पेश आ सकता था आया लेकिन सामने से उसे वैसा व्यवहार शायद ही कहीं मिला.
1 वक्त का खाना तक नहीं नसीबइस शख्स ने बताया कि एक डिलीवरी एजेंट को हर दिन काम करने से जितनी कमाई होती है उससे वह उस पर ऐप एक टाइम का खाना भी नहीं अफोर्ड कर सकता जिसके लिए वह काम कर रहा है. उसने बताया कि 15 साल से उसने स्कूटर वगैरह नहीं चलाया है और डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने के बाद रात को जब वह सोता था तो सुबह तक भी उसमें हिलने की हिम्मत नहीं होती थी. उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने गिग वर्कर्स और उनके जज्बे की तारीफ की लेकिन कई लोगों ने यह भी कहा कि गिग वर्कर्स का जो एक संगठित तरीके से शोषण किया जा रहा है इस पर अब चर्चा करना जरूरी हो गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 18:03 ISThomebusinessजोमैटो का डिलीवरी बॉय बना अमेरिका से लौटा बिजनेसमैन, सुनाई दिनभर की आपबीती
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News