ट्रंप का ऐलान-ए-टैरिफ, भारत से वसूलेगा 26% जवाबी टैक्स

Must Read

Live nowLast Updated:April 03, 2025, 05:47 ISTUS Reciprocal Tariff Impact LIVE: अमेरिका ने भारत पर डिस्काउंट के बाद 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि चीन पर 34% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने की घोषणा की.Trump Tariffs News Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात को वैश्विक आयातों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ के तहत यूएस ने चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, भारत पर 26%, जापान पर 24%, और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने की घोषणा की. गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर 70% टैक्स लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैक्स लेता है. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है और अब अमेरिका भी समान टैक्स लगाएगा.

सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल्स पर अमेरिका का 25% टैरिफ 2 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है. उधर, टैरिफ पर ट्रंप के ऐलान से पहले भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री लगातार अमेरिकी प्रशासन से बातचीत कर रहा था और ऐसी संभावना थीं कि शायद ट्रंप की ओर से भारत पर नरमी बरती जाए. लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को ज्यादा रियायत नहीं दी है. हालांकि ट्रंप के मुताबिक भारत पर ‘डिस्काउंट के साथ टैक्स’ लगाया गया है.
जापानी शेयर बाजार 4% टूटा, भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी दिख सकता है दबावUS Reciprocal Tariff Impact LIVE: टैरिफ को लेकर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) देर रात 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. ऐसे में आज सुबह शेयर मार्केट में गिरावट होने की आशंका बढ़ गई है. उधर, जापान का इंडेक्स निक्केई 4 प्रतिशत तक गिर गया है.
ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा, दुनिया में और बढ़ेगी महंगाई: एक्सपर्ट्सUS Reciprocal Tariff Impact LIVE: टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से कई देशों ने चिंता जताई है और जवाबी कदम उठाने की बात कही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने की आशंका बढ़ सकती है, और अन्य देशों के साथ-साथ अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है.
भारत अच्छा दोस्त लेकिन लगाता है ज्यादा टैरिफ, अब हम भी नहीं छोड़ेंगे: ट्रंपUS Reciprocal Tariff Impact LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल ट्रेड पर टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा, “भारत बहुत, बहुत टफ है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं, वे मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन भारत हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा. वे हम पर 52% टैक्स लगाते हैं, जबकि हम उन पर लगभग कुछ भी नहीं लगाते.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 05:25 ISThomebusinessट्रंप का ऐलान-ए-टैरिफ, भारत से वसूलेगा 26% जवाबी टैक्स

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -