Edible Oil Price: अमेरिकी टैरिफ के चलते खाने के तेल की कीमतें धराशायी, यहां चेक करें रेट्स

Must Read

Edible Oil Price: अमेरिका के भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने से तेल-तिलहन बाजार भी अछूता नहीं है और इसकी वजह से विशेष रूप से मलेशिया का पाम-पामोलीन का निर्यात गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है. टैरिफ बढ़ोतरी से पैदा हुई उथल-पुथल के बीच मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में जबर्दस्त गिरावट आई और देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल-तिलहन के दाम औंधे मुंह लुढ़कते नजर आए.

मलेशिया एक्सचेंज दोपहर को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहां पाम-पामोलीन प्रोडक्शन बढ़ने का समय चल रहा है और दाम अधिक होने से निर्यात पहले से ही काफी कम है. अमेरिका के जवाबी टैरिफ लगाने से खासकर मलेशिया का पाम-पामोलीन निर्यात प्रभावित होने की आशंका है. दाम ऊंचा होने से वहां निर्यात पहले ही घट रहा है और वहां प्रोडक्शन बढ़ने का समय चल रहा है. इस परिस्थिति के बीच मलेशिया में खाद्यतेल कीमतों में जबर्दस्त गिरावट देखी गई. वहीं शिकागो एक्सचेंज में भी 4.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

MSP से नीचे सरसों का हाजिर दाम बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार को स्थिति संभालने के लिए कोई माकूल रास्ता ढूंढ़ना होगा और मौजूदा समस्या का हल निकालने पर खास ध्यान देना होगा. सोयाबीन और मूंगफली की बुवाई का समय नजदीक है और हाजिर बाजार में सोयाबीन का दाम एमएसपी से लगभग 12 फीसदी नीचे है. मूंगफली का हाजिर दाम एमएसपी से 15-16 फीसदी नीचे है. सरसों का हाजिर दाम भी 3-4 फीसदी नीचे चला गया. ऐन बुवाई के समय अगर किसानों को ऐसी स्थिति का सामना करना होगा तो उनके पास दूसरी फसल का रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. ऐसा होने पर देश का तेल-तिलहन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने का मकसद दूर का सपना बन सकता है.

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक, सामान्य के मुकाबले काफी कम होने के बावजूद सरसों के दाम टूट गए. सरकार को अगर महंगाई की चिंता है तो उसे पहले खुदरा बाजार दुरुस्त करने की ओर ध्यान देना चाहिए. थोक बाजार में मूंगफली का दाम एमएसपी से काफी नीचा है लेकिन खुदरा बाजार में उसके तेल का दाम आसमान छू रहा है.

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे-सरसों तिलहन – 6,250-6,350 रुपये प्रति क्विंटलमूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटलमूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,200 रुपये प्रति क्विंटलमूंगफली रिफाइंड तेल – 2,235-2,535 रुपये प्रति टिनसरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटलसरसों पक्की घानी- 2,350-2,450 रुपये प्रति टिनसरसों कच्ची घानी- 2,350-2,475 रुपये प्रति टिनसोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटलसोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटलसोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,550 रुपये प्रति क्विंटलसीपीओ एक्स-कांडला- 12,700 रुपये प्रति क्विंटलबिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटलपामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,100 रुपये प्रति क्विंटलपामोलिन एक्स- कांडला- 13,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटलसोयाबीन दाना – 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटलसोयाबीन लूज- 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -