Last Updated:April 06, 2025, 11:42 ISTट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से डरे अमेरिकी बंपर शॉपिंग कर रहे हैं. टीवी, फ्रीज, गाड़ियां, फर्नीचर, कपड़े, कॉफी जैसी चीजें तेजी से बिक रही हैं. टैरिफ से महंगाई बढ़ने का डर है.अमेरिका के मॉल्स में ग्राहकों की खूब भीड़ है. हाइलाइट्सअमेरिकी टैरिफ से डरकर बंपर शॉपिंग कर रहे हैं.टीवी, फ्रीज, गाड़ियां, फर्नीचर तेजी से बिक रहे हैं.महंगाई बढ़ने के डर से लोग सामान स्टॉक कर रहे हैं.नई दिल्ली. अमेरिका के सुपरमार्केट्स से लेकर शोरूम तक इन दिनों अजीब ही नजारा दिख रहा है. लोग शॉपिंग ट्रॉली में सामान भर-भरकर घर ले जा रहे हैं. हर कोई ऐसे शॉपिंग करने में जुटा है, जैसे आने वाले दिनों में ‘लाकडाउन’ लगने वाला है. फिलहाल तो अमेरिका में “शॉप नाओ या पछताओ”वाला ट्रेंड चल रहा है. इसकी वजह है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों से आयाततित सामान पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया. इस टैरिफ से अमेरिकी खूब डरे हुए हैं और उन्हें आशंका है कि आने वाले दिनों में रोजमर्रा की चीजें बहुत महंगी हो जाएंगी. नतीजन वे नमक-मिर्च से लेकर टीवी, फ्रीज और ईंट सरिया तक खरीदने में जुटे हैं.
वैसे अमेरिकियों का महंगाई बढने का डर सच्चा भी दिख रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति का सीधा असर आयात पर पड़ने वाला है, जिससे कंपनियों की लागत बढ़ेगी और अंततः बोझ ग्राहक के सिर पर आएगा. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को दूसरे ही सपने दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि टैरिफ से अमेरिका फिर से महान बन जाएगा. लेकिन, आम अमेरिकी जिस तरह से खरीदारी में जुटा है, उससे पता चलता है कि ट्रंप की बात पर उन्हें कम ही भरोसा है.
कौन-कौन सी चीजें बन गईं ‘हॉटकेक’अमेरिकी सुपरमार्केट्स और शोरूम्स में इन दिनों लैपटॉप, मोबाइल, टीवी फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे बड़े अप्लायंसेज की खूब बिक्री हो रही है. अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और कलपुर्जे चीन और अन्य देशों से आयात किए जाते हैं. टैरिफ बढने से आगे इनके महंगे होने की आशंका है. इनके अलावा टेस्ला से लेकर टोयोटा तक के शोरूम्स में गाड़ियां और गाड़ियों के पार्ट्स खरीदने वालों की भीड़ लगी है. टैरिफ का असर होने से पहले कार डील लॉक करने की जल्दी बहुत से अमेरिकी हैं.
सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल तक की एडवांस बुकिंग हो रही है. डीलर साफ कह रहे हैं कि टैरिफ के बाद कीमतों में 15-20% उछाल तय है. इसलिए अब फर्नीचर खरीदने को खूब भीड़ अमेरिकी दुकानों में उमड़ रही है. इसी तरह डायपर, स्ट्रोलर, खिलौने जैसी चीजें भी पैरेंट्स छोड़ना नहीं चाहते. उन्हें डर है कि टैरिफ के बाद ये चीजें “लक्ज़री” बन सकती हैं.
सालभर की जरूरत के कपड़े ले जा रहे लोगजीन्स, स्पोर्ट्सवियर, वर्कवियर और कैजुअल शूज़ का भी अमेरिकी स्टॉक करने में लगे हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं. टाइल्स, बाथरूम फिटिंग्स, लकड़ी और हार्डवेयर उत्पाद की भी भारी मांग है. कॉफी, स्नैक्स, सॉस और इंटरनेशनल ग्रोसरी आइटम्स भी खूब बिक रहे हैं. ब्लेंडर, एयर फ्रायर, मसाज चेयर और ट्रेडमिल जैसी चीजों की भी खूब बिक्री हो रही है. घर की मरम्मत के काम आने वाला सामान यानी बिल्डिंग मैटिरियल बेचने वाली दुकानों पर भी खूब भीड़ है. टैरिफ के साए में उपभोक्ता पहले से ही त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी कर रहे हैं. अब देखना ये है कि ये “शॉपिंग स्प्रिंट” कब तक जारी रहेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 11:42 ISThomebusinessजूते, कपड़े, टीवी, कॉफी, सॉस…टैरिफ से डरे अमेरिकी जमकर कर रहे शॉपिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News