अमेरिका से भारत पैसा भेजने वालों के लिए खुशखबरी, अब जेब पर बोझ हो जाएगा बहुत कम

Must Read

Last Updated:June 30, 2025, 21:56 ISTअमेरिका में काम कर रहे हजारों भारतीयों और एनआरआई समुदाय के लिए बड़ी राहत की खबर है. One Big Beautiful Bill Act (OBBBA) के नए ड्राफ्ट में अमेरिका से विदेशों में पैसे भेजने पर लगने वाले टैक्स को 5% से घटाकर सिर्फ…और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीर.हाइलाइट्सअब कैश या मनी ऑर्डर से पैसे भेजने पर ही 1% टैक्स लगेगा.बैंक ट्रांसफर और कार्ड से भेजे गए पैसे टैक्स फ्री होंगे.NRI और H-1B वीजा धारकों को बड़ी राहत मिली है.नई दिल्ली. अमेरिका में रहने वाले हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स और एनआरआई (NRI) समुदाय के लिए एक जबरदस्त खबर आई है! One Big Beautiful Bill Act (OBBBA) के नए ड्राफ्ट ने रेमिटेंस (पैसे भेजने) पर प्रस्तावित टैक्स को 5% से घटाकर सिर्फ 1% कर दिया है. ये खबर उन लाखों भारतीयों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं, जो मेहनत की कमाई अपने परिवार, कर्ज चुकाने या भारत में निवेश के लिए भेजते हैं.मई 2025 में अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने OBBBA का पहला वर्जन पास किया था, जिसमें कैश, मनी ऑर्डर या कैशियर चेक से विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5% टैक्स की बात थी. ये खबर सुनकर अमेरिका में रहने वाले भारतीयों, खासकर H-1B और H-2A वीजा पर काम करने वालों, के होश उड़ गए.

क्यों?

पैसे भेजना हो जाता महंगा: हर बार पैसे भेजने पर 5% कटौती का मतलब था कि पहले से ही अमेरिका के महंगे खर्चे, वीजा की अनिश्चितता और सीमित कमाई के बीच भारतीयों की जेब पर और बोझ पड़ता.

परिवार की मदद पर असर: कई भारतीय अपने परिवार की मदद, बच्चों की पढ़ाई, माता-पिता की दवाइयों या कर्ज चुकाने के लिए पैसे भेजते हैं. 5% टैक्स उनकी जिंदगी को और मुश्किल बना देता.

अब क्या बदला?

नए ड्राफ्ट ने सारी टेंशन को धूल चटा दी!

टैक्स घटकर 1%: अब कैश, मनी ऑर्डर या कैशियर चेक से भेजे गए पैसे पर सिर्फ 1% टैक्स लगेगा. यानी, अगर आप 1 लाख रुपये भेज रहे हैं, तो सिर्फ 1,000 रुपये टैक्स देना होगा, न कि 5,000 रुपये!

डिजिटल ट्रांसफर पर जीरो टैक्स: ज्यादातर भारतीय बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे भेजते हैं. नए नियम के मुताबिक, इन तरीकों से भेजे गए पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. मतलब, डिजिटल रास्ते से भेजो और टैक्स की चिंता खत्म!

साफ नियम, टेंशन खत्म: नए ड्राफ्ट में नियम साफ किए गए हैं, जिससे एनआरआई अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं. H-1B वीजा वालों, स्टूडेंट्स और ग्रीन कार्ड अप्लाई करने वालों के लिए ये बड़ी राहत है.

भारतीयों की सुनी गई: भारतीय समुदाय ने इस टैक्स के खिलाफ आवाज उठाई थी, और इसे 5% से 1% तक लाने में उनकी बात का असर साफ दिखता है. ये भारतीय डायस्पोरा की ताकत का सबूत है!

ये खबर क्यों है कमाल?

पॉकेट को राहत: कम टैक्स का मतलब है कि आप ज्यादा पैसे अपने परिवार, बच्चों की पढ़ाई या भारत में निवेश के लिए भेज सकते हैं.

डिजिटल है तो फ्री है: आजकल ज्यादातर लोग वायर ट्रांसफर या ऑनलाइन ऐप्स जैसे PayPal, Wise या बैंक से पैसे भेजते हैं. इन पर कोई टैक्स नहीं, यानी ज्यादातर भारतीयों को टैक्स का झटका लगेगा ही नहीं!

भारत की ताकत: अमेरिका में 40 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं, और उनकी मेहनत और आवाज ने इस बदलाव को मुमकिन बनाया. ये दिखाता है कि भारतीय डायस्पोरा की बात अब सुनी जाती है.

एक मिसाल

मान लो, सैन फ्रांसिस्को में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर महीने 50,000 रुपये भारत भेजता है. पहले 5% टैक्स के हिसाब से उसे 2,500 रुपये टैक्स देना पड़ता, यानी साल में 30,000 रुपये का नुकसान. अब 1% टैक्स से सिर्फ 500 रुपये कटेंगे, और अगर वो बैंक ट्रांसफर इस्तेमाल करता है, तो एक पाई भी नहीं कटेगी! इससे उसकी मेहनत की कमाई का ज्यादा हिस्सा उसके परिवार तक पहुंचेगा.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessअमेरिका से भारत पैसा भेजने वालों के लिए खुशखबरी, अब जेब पर बोझ हो जाएगा कम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -