Last Updated:March 05, 2025, 10:03 ISTDonald Trump on Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन और कनाडा पर हमला बोलते हुए कहा, “वे हम पर जो भी टैक्स लगाएं, हम भी उन पर कर लगाएंगे.फाइल फोटोवॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर चीन समेत अन्य देशों की जवाबी कार्रवाई को लेकर जोरदार हमला बोला है. ट्रंप ने यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके राष्ट्रपति काल में “तेज और निरंतर कार्रवाई” देखी गई है और उन्होंने 43 दिनों में वह हासिल कर लिया है जो कई राष्ट्रपति 4 या 8 साल में भी नहीं कर पाए. इस दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा में राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ (व्यापार शुल्क) पर अपना रुख दोहराया और कहा कि टैरिफ की दरें 2 अप्रैल से प्रभावी होंगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन और कनाडा पर हमला बोलते हुए कहा, “वे हम पर जो भी टैक्स लगाएं, हम भी उन पर कर लगाएंगे.”
डेमोक्रेट्स पर भी किए हमले
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं आज रात इस सदन में यह घोषणा करने के लिए आया हूँ कि हमारी स्पीड और कोनफिडेंस बहुत बड़ा है और अमेरिका पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है.” अपने भाषण में ट्रम्प ने कट्टरपंथी वामपंथी नीतियों के लिए डेमोक्रेट्स पर भी हमला किया और पिछले राष्ट्रपति बिडेन को इतिहास में ‘सबसे कमज़ोर’ प्रेसिडेंट बताया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 10:03 ISThomebusinessट्रंप की जिनपिंग को दो टूक, टैरिफ के जवाब में टैक्स लगाया तो नहीं छोड़ेंगे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News