Urban Company IPO: जल्द आएगा 1900 करोड़ का आईपीओ, 1471 करोड़ ले जाएंगे पुराने निवेशक

Must Read

Urban Company IPO: घरों को सजाने-संवारने वाली कंपनी अर्बन कंपनी (Urban Company) अब अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी है. इसे पहले अर्बन क्लैप (Urban Clap) के नाम से जाना जाता था. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है, जिसके तहत वह 1,900 करोड़ रुपये के IPO के जरिए बाजार में एंट्री लेगी. इसमें 429 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी जुटाने के साथ-साथ शुरुआती निवेशकों को 1,471 करोड़ रुपये का मुनाफा भी मिलेगा. यानी, कंपनी नए फंड्स के साथ-साथ अपने पुराने समर्थकों को भी खुश करने वाली है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO में एक्सेल इंडिया, बेसेमर इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और VY कैपिटल जैसे बड़े निवेशक अपने शेयर बेचकर अच्छा खासा रिटर्न हासिल करेंगे. एक्सेल कंपनी के सबसे पहले सपोर्ट करने वालों में से एक है. उसे टाइगर ग्लोबल के मुकाबले 16.7 गुना ज्यादा रिटर्न मिलेगा. वहीं, एलिवेशन कैपिटल को टाइगर ग्लोबल के मुकाबले 11 गुना ज्यादा फायदा होगा. ये आंकड़े इसलिए दिलचस्प हैं, क्योंकि इन निवेशकों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग कीमतों पर शेयर खरीदे थे. जैसे, एक्सेल ने प्रति शेयर महज 3.61 रुपये में खरीदारी की थी, जबकि टाइगर ग्लोबल ने 60.25 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया था.

कहां खर्च होंगे पैसे?कंपनी ने पूंजी का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म इनोवेशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेड, मार्केटिंग और दफ्तरों के विस्तार पर करने की योजना बनाई है. इसमें से 190 करोड़ रुपये AI-आधारित टूल्स और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे, ताकि यूजर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स को बेहतर अनुभव मिल सके. 70 करोड़ रुपये भारत और विदेशों में नए ऑफिस खोलने पर लगेंगे, जबकि 80 करोड़ रुपये डिजिटल, OTT और आउटडोर मार्केटिंग पर लगाए जाएंगे. बाकी रकम कॉर्पोरेट जरूरतों और वर्किंग कैपिटल में लगेगी.

मुनाफे की राह पर है कंपनी, लेकिन चुनौतियां भीअर्बन कंपनी की कमाई पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है. FY22 में 437.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू FY24 में बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट लॉस से निकलकर कंपनी ने 2024 के पहले 9 महीनों में 242.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, इसमें 215 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स क्रेडिट भी शामिल है, जिसके बिना मुनाफा कम ही दिखेगा.

कंपनी का GMV (Gross Merchandise Value) भी बढ़कर FY24 में 2,564 करोड़ रुपये हो गया, जो FY22 के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा है. साथ ही, सालाना ग्राहकों की संख्या 5.8 मिलियन और सक्रिय सर्विस प्रोवाइडर्स की संख्या 46,000 तक पहुंच गई है.

रिस्क फैक्टर्स: क्या आगे का सफर आसान होगा?हालांकि, कंपनी ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है, लेकिन DRHP में यह चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में लाभ बनाए रखने की कोई गारंटी नहीं है. गिग वर्कर्स पर निर्भरता, क्वालिटी कंट्रोल की चुनौतियां और नए मार्केट्स में रेगुलेटरी दिक्कतें बड़ी बाधाएं हो सकती हैं. इसके अलावा, ESOP (एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन) के चलते शेयरों का डायल्यूशन भी एक चिंता का विषय है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -