आपने फोन से खरीदा रोटी-दाल, भारत पहुंचा टॉप पर, अमेरिका भी रह गया पीछे

Must Read

Last Updated:July 13, 2025, 20:22 ISTभारत का UPI अब दुनिया का सबसे बड़ा रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन गया है, जिसने वीजा को पछाड़ दिया है. मई-जून 2025 में रोजाना 64-65 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. यह भारत की डिजिटल ताकत की जीत है.यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.हाइलाइट्सUPI ने वीजा को पछाड़ा, 64-65 करोड़ रोजाना ट्रांजैक्शन.मई 2025 में ₹25.14 लाख करोड़ के लेनदेन, GDP का 10%.भारत में 85% डिजिटल पेमेंट्स अब UPI के जरिए.नई दिल्ली. भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब दुनिया का सबसे बड़ा रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन गया है. मई-जून 2025 में रोजाना 64-65 करोड़ ट्रांजैक्शन कर, UPI ने वीजा (Visa) को पछाड़ दिया है. ये भारत की डिजिटल ताकत और सस्ते, तेज और भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम की जीत है. भारत की आम जनता ने घर का राशन और छोटी-छोटी चीजें खरीदने के लिए जिस तरह यूपीआई का इस्तेमाल किया उसने इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है.

हालांकि, यह कारनामा पिछले महीने ही हो गया था लेकिन नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने एक बार फिर यूपीआई की इस उपलब्धि की ओर ध्यान खींचा है. उन्होंने एक तस्वीर के जरिए बताया है कि कैसे 9 साल में ही भारत का UPI ग्लोबल पेमेंट दिग्गज वीजा से आगे निकल गया है. मई 2025 में इसके जरिए ₹25 लाख करोड़ के ट्रांजैक्शन हुए, जो वीजा की तुलना में कहीं ज्यादा हैं. यह उपलब्धि आम जनता से लेकर स्टार्टअप्स तक के लिए गेमचेंजर है.

ये भी पढ़ें- SBI रिवॉर्ड्स के नाम पर जालसाजी! APK फाइल से रहें सावधान, ऐसे मैसेज से खाली हो सकता है अकाउंट

डिजिटल भुगतान का बेताज बादशाह

भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI, जो 2016 में शुरू हुआ था, अब दुनिया में डिजिटल भुगतान का बेताज बादशाह बन गया है. मई और जून 2025 में इसने प्रतिदिन औसतन 64 से 65 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज किए, जो वीजा की 63.9 करोड़ ट्रांजैक्शन के औसत से कहीं ज्यादा हैं. सिर्फ 9 साल में एक भारतीय टेक्नोलॉजी का इतनी तेजी से दुनिया की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनियों को पछाड़ देना गौरव की बात है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इस सिस्टम ने भारत में डिजिटल लेनदेन की तस्वीर ही बदल दी है. आज किराना स्टोर से लेकर टैक्सी तक, छोटे-छोटे पेमेंट्स भी UPI से चुटकियों में हो जाते हैं. 1 जून को 64.4 करोड़ और 2 जून को 65 करोड़ ट्रांजैक्शन के साथ इसने नया रिकॉर्ड बनाया.

UPI surpasses Visa to become the world’s leading real-time payment system, processing over 650 million transactions daily.

Achieving this in just 9 years highlights its unmatched scale and momentum.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -