Last Updated:March 26, 2025, 20:24 ISTनई दिल्ली में यूपीआई पेमेंट्स फेल हो रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर शिकायतें और मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने एक्स पर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. डाउनडिटेक्टर ने अभी तक यूपीआई डाउन होने की पुष्टि नहीं की है…और पढ़ेंयूपीआई के इससे पहले कभी डाउन होने की खबरें नहीं आई हैं.हाइलाइट्सयूपीआई पेमेंट्स फेल होने से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़.पहली बार यूपीआई डाउन होने की खबरें सामने आईं.डाउनडिटेक्टर ने यूपीआई डाउन होने की पुष्टि नहीं की.नई दिल्ली. कई यूजर्स द्वारा यूपीआई से पेमेंट ना कर पाने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है जब पेमेंट किसी बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण बल्कि खुद यूपीआई के डाउन होने के कारण ही फेल हो रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की है. साथ ही यहां कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं.
एक शख्स ने लिखा है, “यूपीआई पिछले 1 घंटे से फेल हो रहा है…आज बर्तन धुलवा के ही मानेंगे.” एक अन्य शख्स ने लिखा, “यूपीआई ही डाउन हो गया, 2 दोस्त पानीपुरी खा रहा 30 मिनट से दुकान पर ही खड़े हैं.” हालांकि, दुनियाभर में इंटरनेट व उससे जुड़ी सेवाएं डाउन होने की घटनाओं पर नजर रखने वाले डाउनडिटेक्टर के अनुसार, अभी तक उसके पास यूपीआई डाउन होने की कोई खबर नहीं है.
(अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 20:23 ISThomebusiness’बर्तन मंजवा के मानेंगे आज’, पहली बार यूपीआई हुआ डाउन, आई मीम्स की बाढ़!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News