नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2030 तक राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास, औद्योगिक विस्तार और निवेशकों के अनुकूल नीतियों को लागू किया जा रहा है. यूपी में न सिर्फ सड़कें और एयरपोर्ट बन रहे हैं, बल्कि हाई-टेक सिटी, डिफेंस कॉरिडोर और सोलर प्रोजेक्ट्स जैसी योजनाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
इस दिशा में सरकार का फोकस चार बड़े क्षेत्रों—इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म पर है. हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे, जिनमें से 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतरने लगी हैं.
1. एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट से बदलेगी तस्वीर
प्रदेश में अब तक 6 एक्सप्रेसवे बन चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं. गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ-प्रयागराज) 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसकी लागत करीब ₹36,000 करोड़ है. वहीं, जेवर (नोएडा) और अयोध्या में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स 2025 तक चालू हो जाएंगे. यूपी जल्द ही 21 एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.
2. उद्योग और निवेश को नई रफ्तार
यूपी की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी, आईटी-आईटीईएस नीति और सेमीकंडक्टर नीति के तहत निवेशकों को टैक्स में छूट, सब्सिडी और भूमि उपलब्धता की गारंटी दी जा रही है. अब तक सेमीकंडक्टर सेक्टर में ₹40,000 करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिससे 32,000 नौकरियां बनने की उम्मीद है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में उभर रहा है.
3. हर जिले में औद्योगिक पार्क, डिफेंस कॉरिडोर भी तैयार
राज्य में मऊ, बाराबंकी, रायबरेली, चंदौली जैसे जिलों में एमएसएमई और आईटी पार्क विकसित किए जा रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर के लिए अब तक ₹30,000 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं और ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण मार्च 2024 तक शुरू होने की योजना है.
4. ऊर्जा, तकनीक और स्टार्टअप को मिला बढ़ावा
साल 2030 तक यूपी में 500 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य रखा गया है. झांसी और जालौन में सोलर प्लांट्स लगाए जा रहे हैं. स्टार्टअप नीति के तहत राज्य में 14,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स एक्टिव हैं और 100 इनक्यूबेटर्स का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है.
5. पर्यटन से बढ़ेगी आमदनी, फिल्म सिटी और मेगा इवेंट्स पर फोकस
अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद टूरिज्म में जबरदस्त बढ़त हुई है. 2023 में 32 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट यूपी आए. नोएडा में ₹1,500 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है. प्रयागराज का महाकुंभ 2025 राज्य के लिए बड़ा मौका होगा.
6. कृषि और फूड प्रोसेसिंग में निवेश
यूपी फूड प्रोसेसिंग नीति 2023 के तहत मेगा फूड पार्क, कोल्ड स्टोरेज और महिला उद्यमियों के लिए सब्सिडी दी जा रही है. पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना (PM-KUSUM) के तहत 76,000 से ज्यादा सोलर पंप लगाए गए हैं.
चुनौतियां भी कम नहीं
हालांकि इस तेज विकास के बीच कुछ चुनौतियां भी हैं. पर्यावरण पर दबाव बढ़ सकता है, और बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों की अनदेखी होने का खतरा है. ज़मीन अधिग्रहण को लेकर कुछ जिलों में विरोध देखा गया है. समान रूप से विकास और सभी वर्गों को इसका लाभ पहुंचाना सरकार के लिए सबसे अहम रहेगा.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News