Last Updated:April 17, 2025, 12:38 ISTअनिल मिठास, दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट कारोबारी हैं. उन्नति ग्रुप के द्वारा नोएडा में करीब 2200 फ्लैट बनाने की योजना थी, लेकिन निवेशकों से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने के बाद उसमें से 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड…और पढ़ेंहाइलाइट्सउन्नति ग्रुप के प्रमोटर अनिल मिठास को गिरफ्तार किया गया.200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.प्रवर्तन निदेशालय ने बिल्डर के कई ठिकानों पर छापेमारी की.नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के बेहद चर्चित उन्नति ग्रुप रियल एस्टेट कंपनी (Unnati Group Noida) के प्रमोटर अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश के नोएडा, मेरठ में उन्नति ग्रुप रियल एस्टेट कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला करीब 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग जुड़ा हुआ है.
उन्नति ग्रुप के द्वारा नोएडा में करीब 2200 फ्लैट बनाने की योजना थी, लेकिन निवेशकों से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने के बाद उसमें से करीब 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है.
कौन है अनिल मिठास
अनिल मिठास, दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट कारोबारी हैं. वह उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक मल्टी-सेक्टोरल कंपनी है. यह समूह रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है.
उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप ने नोएडा में कई प्रमुख हाउसिंग प्रोजेक्टस डेवलप किए हैं इनमें The Aranya (सेक्टर 119) और The Elite Address शामिल हैं.
इससे पहले भी 2018 में, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) के आदेशों का पालन नहीं करने पर अनिल मिठास को गिरफ्तार किया गया था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 12:38 ISThomebusinessकौन है अनिल मिठास, ईडी ने 200 करोड़ की हेराफेरी के आरोप में किया गिरफ्तार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News