नौकरी हो या न हो, सबको मिलेगी पेंशन! सरकार करने जा रही ऐसा इंतजाम

Must Read

Last Updated:February 26, 2025, 19:06 ISTभारत सरकार यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की योजना बना रही है, जिससे स्वरोजगार, छोटे व्यापारी और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी भी पेंशन का लाभ उठा सकेंगे. EPFO इस योजना पर काम कर रहा है, जो मौजूदा पेंशन स्कीम्स को एक…और पढ़ेंइस पेंशन स्कीम में कोई भी पैसा लगा सकेगा.हाइलाइट्ससरकार यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की योजना बना रही है.स्वरोजगार, छोटे व्यापारी और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी भी पेंशन पाएंगे.EPFO इस योजना के फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है.नई दिल्ली. भारत में अभी तक पेंशन का लाभ ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों तक ही सीमित रहा है, लेकिन अब सरकार इसे हर किसी के लिए उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. एक नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पर काम चल रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से पैसा जमा कर सकेगा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा उठा सकेगा. इससे स्वरोजगार करने वाले, छोटे व्यापारी और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी भी एक सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकेंगे.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह योजना मौजूदा पेंशन स्कीम्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जा सके. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) इस योजना के फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है और सरकार इसे राज्य सरकारों की योजनाओं से भी जोड़ने पर विचार कर रही है. अगर यह योजना लागू होती है, तो यह भारत में सामाजिक सुरक्षा को एक नई दिशा दे सकती है.

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम में कौन जुड़ सकता है?

इस स्कीम को नौकरी से नहीं जोड़ा जाएगा, यानी कोई भी व्यक्ति, स्वरोजगार (self-employed) वाले

लोग, दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी इसमें योगदान कर सकेंगे.

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) इस योजना को तैयार कर रहा है.

सरकार का मकसद है कि मौजूदा पेंशन योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर बेहतर लाभ दिया जाए.

किन योजनाओं को किया जाएगा शामिल?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS-Traders) को इस स्कीम से जोड़ा जाएगा.

अटल पेंशन योजना को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.

निर्माण क्षेत्र के मजदूरों के लिए इसमें अलग से फंड बनाने की योजना है, जिसमें BoCW एक्ट के तहत जमा किए गए पैसे का इस्तेमाल होगा.

लोगों को क्या मिलेगा फायदा?जो भी व्यक्ति 18 साल की उम्र से इस योजना में निवेश करेगा, उसे 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का फायदा मिलेगा. सरकार चाहती है कि राज्य सरकारें भी अपनी मौजूदा पेंशन योजनाओं को इस स्कीम में मर्ज करें, जिससे ज्यादा लोगों तक फायदा पहुंचे और पेंशन की रकम बढ़े.

क्या कहती है दुनिया की व्यवस्था?

अमेरिका, कनाडा, रूस, चीन और यूरोप के कई देशों में यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम लागू है, जिससे वहां के बुजुर्गों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है.

भारत में अभी पेंशन सिस्टम मुख्य रूप से EPF और सरकारी पेंशन योजनाओं पर आधारित है, लेकिन यह सिर्फ नौकरीपेशा लोगों तक सीमित है.

यह नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम हर व्यक्ति को एक सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 19:03 ISThomebusinessनौकरी हो या न हो, सबको मिलेगी पेंशन! सरकार करने जा रही ऐसा इंतजाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -