Last Updated:March 09, 2025, 15:43 ISTयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गाजियाबाद और नोएडा में मेगा एमएसएमई कैंप आयोजित किया, जिसमें 50 से अधिक उद्यमियों को लोन सैंक्शन लेटर दिए गए.बैंक ने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत किए.नई दिल्ली. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में गाजियाबाद और नोएडा रेंज में मेगा एमएसएमई आउटरेज कैंप का आयोजन किया. इस कैंप का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाना था, जो अपने व्यापार को बढ़ाने या नई शुरुआत करने के लिए ऋण और वित्तीय सहायता की तलाश में हैं. बैंक से लोन मिलने से एमएसएमई उद्यमियों को व्यापार में नई संभावनाओं के लिए वित्तीय मदद मिलेगी , जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यापार के प्रति दृष्टिकोण और मजबूत होगा.
इस कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों को उनके लोन सैंक्शन लेटर प्रदान किए गए. इन पत्रों के माध्यम से व्यापारियों को वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे. इस पहल से उद्यमियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके व्यापारिक दृष्टिकोण को नई दिशा मिलेगी.
वित्तीय सहायता से मिलेगा उद्योगों को बढ़ावायूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यह मेगा आउटरेज कैंप एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय रूप से मजबूत करने और उन्हें आवश्यक बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया. बैंक ने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत किए, जिससे उद्यमियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहायता मिलेगी. यह पहल सरकारी योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहयोग को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
प्रमुख योजनाओं के तहत वितरित किए गए ऋणइस आयोजन में एमएसएमई से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं के तहत ऋण सैंक्शन किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से यूनियन एमएसएमई सहायता, यूनियन नारी शक्ति, यूनियन मुद्रा, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लोन दिए गए. इन योजनाओं के तहत लोन स्वीकृत किए गए, जिससे छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायों को मजबूती मिलेगी और वे अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे.
एमएसएमई के लिए सशक्तिकरण का सुनहरा अवसरयूनियन बैंक ऑफ इंडिया की यह पहल एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह केवल ऋण सैंक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापारियों को वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं के लाभों से भी अवगत कराता है. छोटे और मध्यम व्यापारों के लिए इस तरह की पहलें बेहद आवश्यक हैं, क्योंकि उनके लिए पूंजी जुटाना हमेशा एक चुनौती रहा है. इस अवसर पर दिल्ली जोन के चीफ जनरल मैनेजर संजय नारायण, जनरल मैनेजर (सेंट्रल ऑफिस) गिरीश जोशी, रीजन हेड राजेश कुमार सिंह, एजीएम सुशील कुमार, संदीप सैनी, सुरजीत सिंह, और नोएडा-गाजियाबाद के ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 15:43 ISThomebusinessछोटे व्यापारियों को ‘घर’ जाकर लोन दे रहा है यह बैंक, कैंप लगा बांटे लेटर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News