Last Updated:January 17, 2025, 12:24 ISTchina Unemployment : चीन से ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दुनियाभर में अपनी ग्रोथ के लिए धाक जमाने वाले चीन की असलियत ये है कि वहां बेरोजगारी चरम पर है और युवा अपनी इज्जत बचाने के लिए…और पढ़ेंचीन की बेरोजगारी दर की वजह से युवा काम करने का नाटक कर रहे हैं. नई दिल्ली. दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया की दुकान कहलाने वाले चीन की असलियत सामने आ चुकी है. यह खबर पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि यह तो अंदर से खोखला निकला यार. दरअसल, चीन में एक नया चलन बढ़ रहा है, जिसमें बेरोजगार लोग काम करने का नाटक करते हैं. वे ऑफिस स्पेस किराये पर लेते हैं और नौकरी करने का नाटक करते हैं, यहां तक कि बॉस की भूमिका भी निभाते हैं. ऐसा बेरोजगारी के सामाजिक कलंक से जूझ रहे युवक खुद की इज्जत बचाने के लिए कर रहे हैं.
चीन के सैकड़ों युवा मात्र 30 युआन (लगभग 350 रुपये) प्रतिदिन में ये सेवाएं लेते हैं. यह उन लोगों को एक अस्थायी राहत प्रदान करती हैं, जो अपने परिवार के सदस्यों से अपनी बेरोजगारी की स्थिति छिपाना चाहते हैं. उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक ऐसी ही सेवा के विज्ञापन का वीडियो वायरल किया गया था. वीडियो में एक ऑफिस को दिखाया गया, जो प्रतिदिन 29.9 युआन चार्ज करता है और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिस बैठने के लिए देता है. इस पैसे में लंच भी शामिल है. विज्ञापन में लिखा था, 29.9 युआन प्रतिदिन में, आप यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘काम’ कर सकते हैं, जिसमें लंच भी शामिल है.
एक ले रहा 50 युआनएक और यूजर ने ऐसी ही सेवा शुरू की है, जिसमें लोगों से 50 युआन (लगभग 7 अमेरिकी डॉलर) चार्ज किया जाता है, ताकि वे एक चमड़े की कुर्सी पर बैठकर ‘बॉस’ के रूप में फोटो खिंचवा सकें, जो उनके परिवारों को आश्वस्त करने के लिए होती हैं. ऑफिस देने वाले ने विज्ञापन में लिखा कि कई बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. मेरे पास एक खाली ऑफिस था और मैंने सोचा कि यह बेरोजगारों को एक जगह दे सकता है जहां वे रह सकें और काम से जुड़ सकें.
बेरोजगारी के नीचे दबा है चीनचीन में युवाओं की बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन रही है. जून 2023 में, 16-24 आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर 21.3 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिससे सरकार को महीनों तक बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने पर रोक लगानी पड़ी. अधिकारियों ने बेरोजगारी के आंकड़ों की पुनर्गणना की, जिसमें छात्रों को शामिल नहीं किया गया. इसके बाद नवंबर 2023 तक युवाओं की बेरोजगारी दर गिरकर 16.1 प्रतिशत तक आ गई.
युवा छुपा रहे बेरोजगारी की बातचीन भर में ऐसे व्यक्तियों की कहानियां सामने आ रही हैं जो अपनी बेरोजगारी की स्थिति को छिपा रहे हैं. हांग्जो के एक पूर्व ई-कॉमर्स कर्मचारी जियावेई ने खुलासा किया कि कंपनी बंद होने के बाद, दिखावे के लिए पुरानी दिनचर्या का पालन कर रहे हैं. यहां तक कि देर रात तक काम करने का नाटक भी किया. हुबेई प्रांत के 29 वर्षीय पूर्व सेमीकंडक्टर कर्मचारी चेन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बेरोजगारी को अपनी गर्लफ्रेंड से छुपाया था. वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सोशल वर्क प्रोफेसर झांग योंग ने काम करने का नाटक किया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 12:24 ISThomebusinessदुनिया में धाक जमाने वाला चीन अंदर से तो खोखला निकला! सामने आ गई हकीकत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News