Last Updated:April 13, 2025, 16:53 ISTब्रिटेन सरकार ने स्कनथॉर्प स्थित ब्रिटिश स्टील (British Steel) फैक्ट्री का कंट्रोल अपने हाथ में लिया है. इसके लिए संसद से आपातकालीन कानून पास किया गया.स्टील फैक्ट्री को बचाने के लिए कानून पास (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सब्रिटेन स्टील फैक्ट्री पर ब्रिटेन सरकार का कंट्रोलचीनी कंपनी Jingye से छीना ऑपरेशनस्टील फैक्ट्री को बचाने के लिए कानून पासनई दिल्ली. ब्रिटेन की सरकार ने चीन के मालिकाना हक वाले ब्रिटिश स्टील (British Steel) का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. इसके लिए एक दिन में संसद से आपातकालीन कानून पास किया गया. इंग्लैंड के उत्तरी शहर स्कनथॉर्प में स्थित ब्रिटिश स्टील प्लांट का ऑपरेशन अब तक चीन के ‘जिंग्ये ग्रुप’ (Jingye) के पास था.
बीबीसी के मुताबिक, बिजनेस सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि सरकार का अगला कदम स्कनथॉर्प प्लांट को नेशनलाइज करना हो सकता है, जहां 2,700 लोग काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आपातकालीन शक्तियों की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि जिंग्ये कंपनी अपने 2 ब्लास्ट फर्नेस (लोहे को स्टील में बदने की भट्टियां) बंद करने वाली थी, जिससे यूके में प्राइमरी स्टील प्रोडक्शन खत्म हो जाता.
रद्द की गई दोनों सदनों की छुट्टियां इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं और शनिवार को खास बैठक बुलाई गई. कानून पास होने के बाद अब इसे रॉयल असेंट (राजा की मंजूरी) भी मिल चुकी है यानी यह कानून अब लागू हो गया है.
ब्रिटिश स्टील प्लांट का कंट्रोल संभालने की तैयारी शुरूब्रिटिश सरकार ने स्कनथॉर्प स्थित ब्रिटिश स्टील प्लांट का कंट्रोल संभालने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकारी अधिकारी अब प्लांट में मौजूद हैं. जब यह नया कानून लागू हो गया है, तो प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि आज हमारी सरकार ने ब्रिटिश स्टील को बचाने के लिए कदम उठाया है.
‘इंडस्ट्री हमारे इतिहास की शान’स्टार्मर ने कहा कि सरकार हजारों मजदूरों की नौकरियों को सुरक्षित करने के लिए काम कर रही है और इस इंडस्ट्री का भविष्य बचाने के लिए हर विकल्प खुला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन में बना स्टील देश के निर्माण कार्य का आधार बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह इंडस्ट्री हमारे इतिहास की शान है और मैं चाहता हूं कि यह हमारा भविष्य भी बने.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 16:38 ISThomebusinessस्टील फैक्ट्री को बचाने के लिए आगे आई ब्रिटेन सरकार, कानून पास
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News