Last Updated:February 20, 2025, 15:32 ISTUjjwala scheme Eligibility criteria: उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने से जुड़ी कुछ शर्तें हैं. जरूरी दस्तावेजों के साथ इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.हाइलाइट्सउज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिलता है.योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं उठा सकती हैं.आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाता आवश्यक हैं.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने की मोदी सरकार की एक अहम स्कीम है. यह योजना खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पारंपरिक चूल्हों से मुक्त करने पर केंद्रित है. खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ताकि वे गैस कनेक्शन से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें भी खरीद लें.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 फरवरी को बजट पेश किया. इसमें सरकार ने बताया कि अब तक उज्जवला योजना के तहत 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. इसके अलावा, लाभार्थियों को 2 मुफ्त सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर उज्जवला योजना का लाभ किस तरह उठाया जा सकता है और इसके लिए आवेदन करने का क्या प्रोसेस है?
किसे मिलता है उज्जवला योजना का लाभ
मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती हैं और वही महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता की शर्ते…
-महिला आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
-एक ही घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और किसी भी गरीब परिवार के लोग शामिल हैं.
उज्जवला योजना KYC के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट जरूरी
-आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र
-जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज
-दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार
-बैंक खाता संख्या और आईएफएससी
इन जरूरी दस्तावेजों के साथ महिला आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 15:32 ISThomebusinessउज्जवला योजना में किन परिवारों को मिलता मुफ्त LPG कनेक्शन, जानिए क्या हैं नियम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News