Last Updated:April 10, 2025, 17:48 ISTदेश की राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार हुए दो ठग रोजाना उबर कंपनी को 40-50 हजार रुपये का चूना लगा रहे थे. फर्जी दस्तावेजों के दम पर इन ठगों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की.. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया
हाइलाइट्सफर्जी ड्राइवर और राइडर बन UBER को लगाया चूनाGoogle Lens का इस्तेमाल से बदलते थे फोटो आधार कार्ड-ड्राइविंग लाइसेंस से खेलनई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 2 शातिर युवकों ने फर्जी ड्राइवर और सवारी बनकर जानी-मानी कैब कंपनी उबर (UBER) को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. इकोटेक-1 थाना पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर उबर ऐप पर अपनी पहचान बनाई और खुद ही ड्राइवर और सवारी बनकर राइड बुक की. इस तरीके से वे कंपनी से पेमेंट लेते थे और फिर आईडी ब्लॉक कर देते थे, जिससे कंपनी को रोजाना 40-50 हजार रुपये का नुकसान हो रहा था.
महीने भर में करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगीपुलिस के मुताबिक, ये ठग पहले छोटी-छोटी राइड्स बुक करके कंपनी का भरोसा जीतते थे. इसके बाद बिना कोई सफर किए वे लंबी दूरी की राइड्स बुक कर कंपनी से बड़ा पेमेंट लेते थे. वे गूगल लेंस जैसे टूल्स का यूज करके फोटो बदलते थे और एक ही आधार कार्ड से कई फर्जी आईडी बनाते थे. एक महीने से ज्यादा समय तक चली ठगी के दौरान उबर कंपनी को करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ.
फर्जी दस्तावेजों से खेला बड़ा गेमइनके पास से 500 फर्जी आधार कार्ड, 21 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और एक कार बरामद हुई. गिरफ्तार युवक दिल्ली के सुंदर नगरी और भजनपुरा इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि ये संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
कम पढ़े-लिखे लेकिन ठगी में तेजगिरफ्तार दोनों ठग भले ही कम पढ़े-लिखे हैं लेकिन ठगी करने में माहिर हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार मुजफ्फर 12वीं पास और उमेर 10वीं तक पढ़ा है. कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद ये टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 17:48 ISThomebusinessफर्जी ड्राइवर और सवारी बनकर Uber को लगाया चूना, रोजाना ठग रहे थे 40-50 हजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News