Last Updated:July 09, 2025, 13:36 ISTUAE Golden Visa : यूएई की सरकार ने गोल्डन वीजा को लेकर चल रही खबरों को भ्रामक बताया और कहा कि हमारे निमयों में अभी ऐसा कोई बलदाव नहीं किया गया है. गोल्डन वीजा को सिर्फ ऑफिशियल चैनल के जरिये ही दिया जाता है.यूएई सरकार ने गोल्डन वीजा को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी . हाइलाइट्सयूएई गोल्डन वीजा पर चल रही खबरें भ्रामक हैं.गोल्डन वीजा के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.गोल्डन वीजा सिर्फ आधिकारिक चैनल से ही दिया जाता है.नई दिल्ली. मीडिया में 2 दिनों से छाए गोल्डन वीजा को लेकर भारतीयों ने सपने पालने शुरू ही किए थे कि अरमानों पर पानी फिर गया. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया और बिना आधिकारिक पुष्टि के चल रही ये खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं. यूएई की आईडेंटिटी, सिटीजनशिप, कस्टम और पोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (ICP) ने सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की सभी खबरों को भ्रामक करार दिया है.
खबरों में बताया गया था कि यूएई सरकार ने अपने गोल्डन वीजा प्रोग्राम में भारतीयों को खास छूट दी है और अब वहां लाइफटाइम वीजा पाने के लिए प्रॉपर्टी खरीदने या बिजनेस लगाने की जरूरत नहीं होगी. कई सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दाव किया गया था कि दुबई का गोल्डन वीजा पाने के लिए अब सिर्फ 1 लाख दिरहम यानी करीब 29 लाख रुपये ही खर्च करने होंगे. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, यूएई की फेडरल एजेंसी ने इन खबरों को भ्रामक बताया और कहा कि फिलहाल इसके नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदुबई के गोल्डन वीजा पर सामने आ गई सच्चाई! टूट गए लाखों भारतीयों के दिल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News