₹23 लाख में लाइफटाइम रेजिडेंसी, अब बिना निवेश UAE में बस सकते हैं भारतीय, नया गोल्डन वीजा स्कीम लॉन्च

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 23:05 ISTUAE Golden Visa New Rules: यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने एक नया गोल्डन वीजा शुरू किया है, जिसके तहत भारतीयों को केवल 23.3 लाख रुपये (AED 1,00,000) की एकमुश्त फीस देकर आजीवन निवास की सुविधा मिल सकती है.भारतीयों के लिए सस्ता हुआ UAE का Golden Visaहाइलाइट्स₹23 में मिलेगा UAE का गोल्डन वीजा.निवेश और प्रॉपर्टी की शर्त नहीं.आजीवन रहने का फायदा भी.UAE Golden Visa New Rules: अब भारतीय नागरिकों को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में रहने के लिए भारी निवेश करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, यूनाइटेड अरब अमीरात ने नया गोल्डन वीजा (Golden Visa) स्कीम शुरू किया है, जिसके तहत एक बार की फीस (लगभग ₹23 लाख) भरकर लाइफटाइम रेजिडेंसी मिल सकती है. इस स्कीम के तहत अब वीजा पाने के लिए वहां मोटा निवेश करने या कोई प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत नहीं होगी.

अब तक गोल्डन वीजा पाने के लिए कम से कम लगभग 4.66 करोड़ रुपये (AED 2 मिलियन) के निवेश की शर्त थी. अब यह वीजा प्रोफेशनल बैकग्राउंड, सामाजिक योगदान या UAE के सेक्टर्,स जैसे कल्चर, ट्रेड, विज्ञान, स्टार्टअप या फाइनेंस में योगदान के आधार पर मिलेगा.

फिलहाल भारत और बांग्लादेश में शुरू
यह योजना फिलहाल भारत और बांग्लादेश में शुरू की गई है और पहले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय आवेदकों की उम्मीद है. VFS और One Vasco मिलकर के साथ मिलकर कंसल्टेंसी फर्म रयाद ग्रुप आवेदन प्रक्रिया संभालने की अगुवाई कर रहा है. आवेदन ऑनलाइन और कॉल सेंटर के जरिए भी किए जा सकते हैं.

भारतीयों के लिए एक सुनहरा अवसररयाद ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रयाद कमाल अयूब ने कहा कि यह भारतीयों के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि वीजा के लिए आवेदकों की पृष्ठभूमि, आपराधिक रिकॉर्ड और सोशल मीडिया की जांच होगी.

वीजा मिलने के फायदे:

परिवार को साथ ले जा सकते हैं.

स्टाफ रख सकते हैं.

नौकरी या बिजनेस कर सकते हैं.

यह वीजा स्थायी रहेगा.

प्रॉपर्टी वाले वीजा की तरह खत्म नहीं होगा

यह पहल भारत-यूएई के बीच 2022 में हुए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) के बाद रिश्तों को और मजबूत करेगी.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness₹23 लाख में लाइफटाइम रेजिडेंसी, अब बिना निवेश UAE में बस सकते हैं भारतीय

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -