पूरे देश में है एक ही बैंक, एटीएम भी नहीं, नकदी में होता है सारा लेन-देन

0
10
पूरे देश में है एक ही बैंक, एटीएम भी नहीं, नकदी में होता है सारा लेन-देन

Last Updated:April 06, 2025, 10:29 ISTतुवालु दुनिया का चौथा सबसे छोटा राष्ट्र है, जिसके पास केवल एक बैंक है. इसकी अर्थव्यवस्था मछली पकड़ने, विदेशी सहायता और “.tv” डोमेन पर निर्भर है.तुवालु नौ छोटे-छोटे प्रवाल द्वीपों से बना देश है. हाइलाइट्सतुवालु में केवल एक ही बैंक है.तुवालु की अर्थव्यवस्था “.tv” डोमेन पर निर्भर है.तुवालु की आबादी 11 से 12 हजार के बीच है.नई दिल्‍ली. बैंक हर देश के लिए जरूरी है. भारत में शहरों ही नहीं अब तो गांवों में भी बैंकों की शाखाएं आपको मिल जाएंगी. देश में  हजारों अनुसूचित (Scheduled Banks) और गैर-अनुसूचित बैंक (Non-Scheduled Banks) काम कर रहे हैं. इतने बैंक होने के बावजूद भी बैंक शाखाओं में भीड़ लगी रहती है. लेकिन, दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जिसके पास एक ही बैंक है. खास बात यह है कि इस बैंक का पूरे देश में कोई एटीएम नहीं है, क्‍योंकि यह अपना काम नकदी में ही करता है. यह बैंक है दुनिया के चौथे सबसे छोटे राष्‍ट्र तुआलु का नेशनल बैंक ऑफ तुआलु. तुवालु एक छोटा सा द्वीपीय देश है जो दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. इस देश की आबादी 11 से 12 हजार के बीच है. खास बात यह है कि तुवालु के इंटरनेट डोमेन ‘.tv’ की दुनियाभर में बहुत मांग है. इसे बेचकर यह देश अच्‍छी-खासी कमाई करता है.

तुवालु नौ छोटे-छोटे प्रवाल द्वीपों (एटोल) और प्रवाल भित्तियों से बना है. इसके उत्‍तर में हवाई और दक्षिण-पश्चिम में ऑस्ट्रेलिया है. इसकी कुल भूमि लगभग 26 वर्ग किलोमीटर है. इसका विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) लगभग 900,000 वर्ग किलोमीटर तक फैला है, जो समुद्री संसाधनों के लिए महत्वपूर्ण है. तुवालु की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से मछली पकड़ने, विदेशी सहायता और अपने इंटरनेट डोमेन “.tv” से होने वाली आय पर निर्भर है. तुवालु की राजधानी फुनाफुति है. तुवालु को जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में गिना जाता है. इसके द्वीपों की औसत ऊंचाई समुद्र तल से केवल 2 मीटर है. समुद्री जलस्‍तर में वृद्धि यहां के लिए अस्तित्व का संकट बन गई है.

तुवालु में चलता है आस्‍ट्रेलियाई डॉलरतुवालु का राष्ट्रीय बैंक, तुवालु में बैंकिंग सेवाओं का एकमात्र प्रदाता है. नेशनल बैंक ऑफ तुवालु की की स्थापना 1980 में बार्कलेज बैंक की सहायक कंपनी के रूप में  हुई थी. इसकी देश के सभी द्वीपों पर शाखाएं हैं. तुवालु में आस्‍ट्रेलियाई डॉलर मुख्‍य मुद्रा है. तुवालु अपने सिक्‍के भी चलाता है. तुवालु पहले ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा था और इसे “एलिस आइलैंड्स” के नाम से जाना जाता था। 1978 में यह ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ और एक संवैधानिक राजतंत्र बना.

क्‍यों प्रसिद्ध है तुवालु का इंटरनेट डोमेनतुवालु अपनी इंटरनेट डोमेन “.tv” को बेचकर अच्‍छी कमाई करता है. “.tv” डोमेन को टेलीविजन से जोड़कर देखा जाता है, जिसके कारण यह मीडिया और स्ट्रीमिंग कंपनियों और इन्‍फ्लूएंसर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है. एक अनुमान के अनुसार,  तुवालु इस डोमेन की बिक्री से सालाना लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) कमाता है. यह तुआलु के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10% हिस्सा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 10:29 ISThomebusinessपूरे देश में है एक ही बैंक, एटीएम भी नहीं, नकदी में होता है सारा लेन-देन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here