Last Updated:May 16, 2025, 15:32 ISTCelebi Shares: भारत में पिछले 15 सालों से सेवाएं दे रही थी और यह मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई सहित 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर काम करती है.सेलेबी एविएशन होल्डिंग में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेय्य एर्दोगन बायरकतर हिस्सेदारी बताई जाती हैं.हाइलाइट्सभारत ने Celebi की सुरक्षा मंजूरी रद्द की.Celebi के शेयर 10% गिरे, 222 अंक नीचे.Celebi 9 प्रमुख भारतीय एयरपोर्ट्स पर काम करती थी.नई दिल्ली. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के पक्ष में खड़े होने का दर्द अब तुर्की को महसूस होना शुरू हो गया है. भारत द्वारा तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Çelebi Airport Services India) की सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के एक दिन बाद इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों में 16 मई को 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के शेयर 222 अंक गिरकर 2,002 तुर्की लीरा पर पहुंच गए. बीते चार कारोबारी सत्रों में शेयर लगभग 30% तक टूट चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेय्य एर्दोगन बायरकतर, कंपनी की मूल संस्था सेलेबी एविशन होल्डिंग में हिस्सेदार हैं. हालांकि, कंपनी ने इसका खंडन किया है.
बता दें कि Çelebi भारत में पिछले 15 सालों से सेवाएं दे रही थी और यह मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा (GOX), अहमदाबाद और चेन्नई सहित 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर काम करती है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने कंपनी की भारतीय इकाई की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है. BCAS के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है. यह मंजूरी नवंबर 2022 में ‘ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी’ के तौर पर दी गई थी. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,700 करोड़ रुपये (4,800 तुर्की लीरा) है. बीते कुछ दिनों से कंपनी पर राजनीतिक और रणनीतिक कारणों से दबाव बना हुआ था, जो अब इसकी कारोबारी सेहत पर असर दिखा रहा है.
पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा हुआ था तुर्की यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब तुर्की ने हाल ही में पाकिस्तान का समर्थन किया था और भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की थी. पाकिस्तान ने इस सैन्य कार्रवाई के दौरान तुर्की से मिले ड्रोन का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था. सरकार के इस निर्णय के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर Çelebi से ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाओं के संबंध खत्म कर दिए हैं. DIAL ने कहा है कि वह मौजूदा सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर संचालन जारी रखने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा.
कंपनी के खिलाफ देशभर से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस पर सख्त कार्रवाई की है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने कहा, “देशभर से कंपनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग आ रही थी. राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई है.”
कंपनी बोली तुर्की से संबंध नहींÇelebi Airport Services India ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह किसी भी रूप में तुर्की की संस्था नहीं है और उसका किसी विदेशी सरकार या व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम वैश्विक मानकों के अनुसार पारदर्शिता और तटस्थता बनाए रखते हैं और भारतीय विमानन क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है.”
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत के छुट्टी करते ही टर्किश कंपनी Celebi के शेयरों की लग गई लंका, 10% गिरे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News