Last Updated:May 20, 2025, 22:24 ISTwhy turkey supports pakistan : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ हमदर्दी जताने वाले का तर्की का चौतरफा नुकसान हो रहा है. अब तुर्की को घर में ही तगड़ा नुकसान हुआ है. डिफेंस सेक्टर की दो कंपनियों के शेयर पिछ…और पढ़ें
तुर्की को घर में ही तगड़ा नुकसान, डिफेंस सेक्टर की दो कंपनियों के शेयर पिछले एक महीने में 10 फीसदी गिरे…नई दिल्ली. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था. भारतीयो ने दोनों देशों का बॉयकॉट कर दिया है. इससे तुर्की को तगड़ा नुकसान हुआ है. हाल के घटनाक्रमों के बाद भारतीय यात्रियों द्वारा तुर्किये और अजरबैजान के लिए वीजा आवेदनों में 42 प्रतिशत की गिरावट आई है. सिर्फ 36 घंटों के भीतर 60 प्रतिशत यूजर ने वीजा आवेदन प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ दिया. तुर्की को एक और झटका लगा है. तुर्की के डिफेंस स्टॉक में भी भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद तुर्की की डिफेंस सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों एसडीटी उजे वे सवुनमा टेक्नोलोजिलेरी एएस और एसडीटी उजे वे सवुनमा टेक्नोलोजिलेरी के शेयर पिछले एक महीने में 10 प्रतिशत टूट गए हैं. एसडीटी उजे वे सवुनमा टेक्नोलोजिलेरी के शेयर में पिछले एक महीने में 9.33 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. यह अब 182 लीरा पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह, एसडीटी उजे वे सवुनमा टेक्नोलोजिलेरी के शेयरों में एक महीने में 9.95% की गिरावट आई है.
तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री की खुल गई कलईभारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारतीय सेना ने 26 आतंकवादियों को ढेर किया. पीओके में 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था. तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया. तुर्की ने खुद को एक सैन्य शक्ति के रूप में दिखाने की कोशिश जरूर की लेकिन उसका दांव उसी पर भारी पड़ गया है. भारत के खिलाफ तुर्की के ड्रोन और हथियार कबाड़ साबित हुए. अब डिफेंस सेक्टर की कंपनियों से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के दामाद की कंपनी बायरकतार-2 ड्रोन बनाती है. इस कंपनी का जमकर प्रचार किया गया लेकिन बायरकतार-2 ड्रोन भारत के सामने कचरा साबित हुए हैं. अब दुनिया के कई देश तुर्की के साथ इस ड्रोन को खरीदने की डील को रद्द कर सकते हैं.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessपाकिस्तान से हमदर्दी की कीमत चुकाने लगा तुर्की, घर में ही खाने लगा मात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News