तिरुपति मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन टिकट बुकिंग शुरू, ऐसे ऑनलाइन लें टिकट

Must Read

नई दिल्‍ली. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. तिरुमाला मंदिर का वैकुंठ द्वारम 10 जनवरी से 19 जनवरी तक भक्तों के लिए खुला रहेगा. इस उत्‍सव में लाखों श्रद्धालु पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए आएंगे. वेंकटेश्वर मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कल यानी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है, जबकि 300 रुपये की विशेष प्रवेश दर्शन (SED) टिकट की बुकिकंग आज, 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. आम तीर्थयात्रियों के लिए स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन तिरुमाला में कौस्तुभम गेस्टहाउस और तिरुपति में आठ निर्धारित काउंटरों पर वितरित किए जाएंगे.

श्रद्धालु TTD की आधिकारिक वेबसाइट (Tirumala Tirupati Devasthanams) पर जाकर अपने टिकट बुक कर सकते हैं. वैकुंठ एकादशी के दौरान वैकुंठ द्वार, जो मंदिर के गर्भगृह के चारों ओर स्थित पवित्र मार्ग है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि केवल वैध दर्शन टोकन (टिकट) वाले श्रद्धालुओं को वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा. बिना टोकन वाले व्यक्ति तिरुमला जा सकते हैं, लेकिन उन्हें दर्शन कतार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट टिकट बुक करने के लिए पर जाना होगा. यहां पर पहले रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. दिए गए मोबाइल पर एक एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी दर्ज करते ही आप टिकट बुकिंग पेज पर पहुंच जाओगे. यहां पर, जिस तारीख को आपको दर्शन करने है, उसे सलेक्‍ट करना होगा. वैलिड आईडी प्रुफ और पेमेंट करने पर आपकी टिकट बुक हो जाएगी. जो आईडी प्रुफ टिकट बुकिंग के समय दिया गया है, उसे दर्शन के वक्‍त साथ रखना होगा.

स्लॉटेड सर्व दर्शन टोकनश्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित करने के लिए, स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन तिरुपति के आठ केंद्रों और तिरुमला के एक केंद्र पर वितरित किए जाएंगे. आप यहां से खरीद सकते हैं टिकट-

तिरुपति

एमआर पल्ली

जीवनकोना

रामानायडु स्कूल

रामचंद्र पुष्करिणी

इंदिरा मैदान

श्रीनिवासम

विष्णु निवासम

भूदेवी कॉम्प्लेक्स

तिरुमला

कौस्तुभम गेस्टहाउस

Tags: Tirupati balaji, Tirupati newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 12:59 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -