Last Updated:May 23, 2025, 17:43 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल को चेतावनी दी है कि वह अमेरिका में ही iPhone बनाए. अगर भारत या किसी और देश में बनाए तो अमेरिका में बिकने वाले फोन्स पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा देंगे.हाइलाइट्सट्रंप ने ऐपल को अमेरिका में iPhone बनाने की चेतावनी दी.भारत में बने iPhones पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी.भारत ऐपल के लिए महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बन रहा है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि जो iPhones अमेरिका में बिकेंगे, उन्हें भारत या किसी और देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऐपल कंपनी को अमेरिका में अपने हर iPhone पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ देना पड़ेगा. ट्रंप यह बात खुद ऐपल के CEO टिम कुक से पहले भी कह चुके हैं, और अब फिर से इसे ज़ोर देकर सार्वजनिक तौर पर दोहराया है.
इस बयान के पीछे ट्रंप की सोच ये है कि अमेरिकी कंपनियों को अपने देश में ही प्रोडक्ट बनाना चाहिए, ताकि वहां नौकरियां बढ़ें और पैसा बाहर ना जाए. लेकिन ऐपल जैसी कंपनी चीन और भारत जैसे देशों में iPhone बनवाती है, क्योंकि यहां की मज़दूरी सस्ती है और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहतर सप्लाई चेन भी उपलब्ध है.
भारत ऐपल के लिए एक नया और अहम मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनता जा रहा है. तमिलनाडु में Foxconn नाम की ताइवानी कंपनी iPhones बनाती है, और Tata Electronics भी इसमें मदद कर रही है. भारत में अभी हर साल करीब 4 करोड़ iPhones बनते हैं, जो ऐपल के कुल प्रोडक्शन का करीब 15 फीसदी हैं. यही नहीं, भारत में बने iPhones को अमेरिका और बाकी देशों में भी भेजा जा रहा है.
आखिर चाहते क्या हैं ट्रंप?
हाल ही में ट्रंप ने ये साफ कहा कि अगर ऐपल भारत में प्रोडक्शन करना चाहता है, तो वो भारत के लिए कर सकता है, लेकिन वहां बने iPhones अमेरिका में नहीं बिकने चाहिए. इससे ऐपल की योजना पर असर पड़ सकता है, क्योंकि कंपनी चाहती है कि वो चीन पर निर्भरता कम करके भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाए.
भारत सरकार ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. जैसे ही ट्रंप का बयान आया, भारतीय अधिकारियों ने ऐपल से बात की और कंपनी ने आश्वासन दिया कि भारत में उसका निवेश जारी रहेगा और वह भारत को अपने उत्पादों के लिए बड़ा निर्माण केंद्र बनाना चाहती है.
टिम कुक ने क्या कहा था?
ऐपल के CEO टिम कुक पहले ही कह चुके हैं कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में ही बनकर आएंगे. यह रणनीति ट्रंप की बातों से टकरा रही है. इस बयान के बाद यह देखना होगा कि ऐपल अपनी रणनीति में क्या बदलाव करता है. क्या वो ट्रंप की बात मानेगा, या फिर भारत में मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगा.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessऐपल के फैसले से ट्रंप के दिल पर लगी चोट! कंपनी तो सरेआम धमकाया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News