Last Updated:April 04, 2025, 12:26 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के निर्यात पर 27 फीसदी टैरिफ लगाया है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को संतुलित प्रतिक्रिया देनी चाहिए और कूटनीतिक राह अपनानी चाहिए.भारत के लिए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को नए दृष्टिकोण से लागू करने का समय आ गया है.हाइलाइट्सट्रंप ने भारत के निर्यात पर 27% टैरिफ लगाया.विशेषज्ञों ने संतुलित प्रतिक्रिया और कूटनीति की सलाह दी.भारत को ‘मेक इन इंडिया’ और सप्लाई चेन मजबूत करनी होगी.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के निर्यात पर 27 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “अच्छा दोस्त” बताते नहीं थकने वाले ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत को कोई छूट नहीं दी. हां, चीन के मुकाबले टैरिफ आधा जरूर लगाया है. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत के बीच भारतीय आयात पर अमेरिका में टैरिफ बढना भारत के लिए एक झटके से कम नहीं है. अब यह देखना अहम होगा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. भारत इस टैरिफ को स्वीकार करता है, जैसे को तैसे वाला रास्ता अपनाता है या फिर कूटनीतिक राह पकड़ता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
टैरिफ के मुद्दे का हल भारत को ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए, ऐसा ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है. उनका कहना है कि भारत के लिए यह जरूरी है कि वह न तो अमेरिका के साथ सीधा टकराव मोल ले और न ही पूरी तरह झुक जाए. सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी में भारत की राजदूत रह चुकीं निरुपमा राव मेनन का कहना है कि भारत को संतुलित प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को बैकचैनल कूटनीति अपनानी चाहिए और वॉशिंगटन डीसी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रभाव का उपयोग करके कुछ सेक्टरों में छूट हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए.
1/Trump has just announced reciprocal tariffs on the world.This isn’t a warning—it’s a turning point.India now faces a strategic choice: react defensively, or reshape the rules.Here’s what New Delhi could do next:[Thread]
— Nirupama Menon Rao 🇮🇳 (@NMenonRao) April 3, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News