Last Updated:May 18, 2025, 10:28 ISTडोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच तनातनी जारी है. ट्रंप ब्याज दरें कम करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन पॉवेल स्वतंत्र रूप से काम करने पर जोर देते हैं.अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने पॉवेल पर जोरदार हमला बोला है. हाइलाइट्सट्रंप और पॉवेल के बीच ब्याज दरों पर तनातनी जारी.ट्रंप ने पॉवेल को “Major Loser” कहा.पॉवेल ने इस्तीफा देने से इनकार किया.नई दिल्ली. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. ट्रंप बार-बार पॉवेल पर ब्याज दरें कम करने का दबाव बना रहे हैं. लेकिन, पॉवेल पर इस दबाव का अब तक रत्ती भर भी असर नहीं हुआ है. ट्रंप का मानना है कि कम ब्याज दरें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी. ट्रंप ने पॉवेल को “Major Loser” जैसे शब्दों से संबोधित किया है. वहीं, पॉवेल फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के रूप में, स्वतंत्र रूप से काम करने पर जोर देते हैं और कह चुके हैं कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. पॉवेल ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर भी चिंता जता चुके हैं और इन्हें महंगाई बढ़ाने वाला कदम करार दे चुके हैं. अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने पॉवेल पर जोरदार हमला बोला है.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पर निशाना साधते हुए शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में फेड से जल्द से जल्द ब्याज दरों में कटौती करने की अपील की. साथ ही उन्होंने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल को उनके रवैये के लिए आड़े हाथों लिया. ट्रंप ने लिखा, “लगभग हर किसी की राय है कि ‘फेड को जल्द से जल्द दरों में कटौती करनी चाहिए.’ लेकिन पॉवेल, जो हमेशा देर करते हैं, शायद इस बार भी गलती कर बैठेंगे – लेकिन कौन जानता है?”
समय से पहले नहीं हटाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जेरोम पॉवेल को उनके मौजूदा कार्यकाल (मई 2026 तक) से पहले हटाने का कोई इरादा नहीं रखते. हालांकि उन्होंने उन्हें “एक कठोर और अड़ियल व्यक्ति” बताया और दावा किया कि पॉवेल उन्हें पसंद नहीं करते. एनबीसी न्यूज के कार्यक्रम “Meet the Press with Kristen Welker” में फ्लोरिडा से हुए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “उन्हें ब्याज दरें घटानी चाहिए. कभी न कभी वह ऐसा करेंगे. लेकिन शायद वह ऐसा नहीं करना चाहेंगे क्योंकि वह मेरे फैन नहीं हैं.”
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह पॉवेल को 2026 से पहले हटाएंगे, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा,”नहीं, नहीं, नहीं. ऐसा क्यों करूंगा? मुझे जल्द ही उन्हें बदलने का मौका मिल जाएगा.” ट्रंप भले ही पॉवेल को न हटाने की बात कह रहे हो, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि वे चाहकर भी ऐसा कर नहीं सकते. अगर वे ऐसा करते हैं तो कानूनी पचड़े में पड़ जाएंगे और इससे फजीहत हो सकती है. इसलिए पॉवेल को झेलना ट्रंप की मजबूरी है.
दावा, टैरिफ से अमेरिकी होंगे अमीर
ट्रंप ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क) से अमेरिकी लोग भविष्य में अमीर बनेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई पहली तिमाही की गिरावट के लिए वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियां जिम्मेदार हैं. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका में मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी को लेकर चिंता बढ़ रही है, और आगामी चुनावों के मद्देनजर आर्थिक नीतियों पर बहस तेज हो गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessडोनाल्ड ट्रंप के काबू नहीं आ रहा यह बंदा, ब्याज दरें कम करने को गिड़गिड़ा रहे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News