बिलकुल दबंगई पर उतर आए हैं ट्रंप! पेंगुइन पर भी लगा दिया 10 फीसदी टैरिफ, बताओ भला-इनसे भी अमेरिका को नुकसान

0
7
बिलकुल दबंगई पर उतर आए हैं ट्रंप! पेंगुइन पर भी लगा दिया 10 फीसदी टैरिफ, बताओ भला-इनसे भी अमेरिका को नुकसान

Last Updated:April 03, 2025, 14:36 ISTTrump Tariff war : अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सिर्फ उन देशों पर ही टैरिफ नहीं लगाया है, जो अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क वसूलते हैं, बल्कि ऐसे द्वीप पर भी टैरिफ लगा दिया है जहां कोई इंसान रहता …और पढ़ेंहर्ड एंड मैकडोनाल्‍ड आईलैंड हिंद महासागर के बीच स्थित है. हाइलाइट्सट्रंप ने हर्ड एंड मैकडोनाल्ड आईलैंड पर 10% टैरिफ लगाया.इस द्वीप पर साल 2000 से कोई इंसान नहीं रहता.ऑस्ट्रेलिया ने ट्रंप के इस कदम का कड़ा विरोध किया.नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तो हद ही कर दी. दुनिया पर टैरिफ लगाने का उन पर ऐसा भूत सवार हुआ कि इंसान तो दूर की बात है, पक्षियों तक को नहीं बख्‍शा. ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैक्‍स लगाया, क्‍योंकि उनका मानना है कि भारत अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर औसतन 52 फीसदी का टैरिफ लगाता है. लेकिन, उन्‍होंने हर्ड एंड मैकडोनाल्‍ड आईलैंड (Heard and McDonald Islands) पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, क्‍योंकि ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन के अनुसार इस आईलैंड की ओर से अमेरिका पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है.

हम जिस आईलैंड की बात कर रहे हैं, उस पर साल 2000 के बाद से कोई भी इंसान नहीं रहता है. इस आईलैंड को 25 साल पहले ही जीरो पीपुल्‍स आईलैंड घोषित किया जा चुका है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को नहीं है. बावजूद इसके ट्रंप प्रशासन या खुद राष्‍ट्रपति को यह कैसे सनद नहीं रहा कि उस आईलैंड पर अब इंसान नहीं सिर्फ पेंगुइन जैसे पक्षियों का ही बसेरा रह गया है.

क्‍या है इस आईलैंड की लोकेशनहर्ड एंड मैकडोनाल्‍ड आईलैंड को अगर दुनिया के नक्‍शे पर देखने जाएंगे तो यह किसी कोने में एक बिंदु की तरह दिखेगा. यह छोटी सी जमीन हिंद महासागर में स्थित है. इसकी लोकेशन ऑस्‍ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच में है. इस आईलैंड पर फिलहाल कोई भी इंसान नहीं रहता है और सिर्फ पेंगुइन पक्षियों का ही बसेरा है. 368 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र का यह एरिया यूनेस्‍को की विश्‍व विरासत सूची में शामिल हो चुका है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2,745 मीटर है.

ट्रंप प्रशासन ने दी सफाईव्‍हाइट हाउस के एक अधिकारी की मानें तो इस निर्जन द्वीप पर टैरिफ इसलिए लगाया है, क्‍योंकि यह ऑस्‍ट्रेलियाई क्षेत्र में पड़ता है. हालांकि, टैरिफ की लिस्‍ट को देखें तो ट्रंप ने ऑस्‍ट्रेलिया और हर्ड एंड मैकडोनाल्‍ड आईलैंड पर अलग-अलग 10 फीसदी का टैरिफ लगाया है. लिस्‍ट के अनुसार, इस आईलैंड की ओर से अमेरिका पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है. लेकिन, असल बात तो यह है कि साल 2000 के बाद से ही इस आईलैंड पर कोई नहीं रहता. जाहिर है कि यहां से किसी तरह का व्‍यापार भी नहीं होता है.

ऑस्‍ट्रेलिया ने जताया कड़ा विरोधट्रंप प्रशासन के टैरिफ वॉर की चपेट में भारत और चीन जैसे दुनिया के सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाले देश तो आए ही हैं, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र भी आए हैं, जहां की आबादी एक मोहल्‍ले से भी कम है. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्विटर पर लिखा कि हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप को पृथ्वी के सबसे जंगली और दूरस्थ स्थानों में से एक माना जाता है और इस पर भी ट्रंप ने 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया. फ्रेमेंटल के बंदरगाह से हर्ड द्वीप तक पहुंचने में 10 दिन लग जाते हैं. आज यहां सिर्फ पेंगुइन, सील और उड़ने वाले पक्षियों की कॉलोनियां हैं. द गार्जियन के अनुसार, पिछले 10 साल से यहां कोई नहीं गया है. इतना ही नहीं ट्रंप ने नॉरफॉक आईलैंड पर भी 29 फीसदी शुल्‍क लगाया है, जहां की आबादी महज 2,188 लोगों की है. यह शुल्‍क ऑस्‍ट्रेलिया से 19 फीसदी ज्‍यादा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 14:21 ISThomebusinessबिलकुल दबंगई पर उतर आए हैं ट्रंप! पेंगुइन पर भी लगा दिया 10 फीसदी टैरिफ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here