Last Updated:July 07, 2025, 22:43 ISTअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने BRICS देशों को भी 10% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी दी है. 9 जुलाई को टैरिफ हॉल्ट का आखिरी दिन है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया.BRICS देशों को 10% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी दी.9 जुलाई को टैरिफ हॉल्ट का आखिरी दिन है.नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया पर टैरिफ हमला शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत जापान और साउथ कोरिया से हुई है. दोनों ही देश यूएस के बड़े व्यापारिक साझेदार हैं. 7 जुलाई 2025 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने 2 पत्र शेयर किए. ये पत्र इन्हीं देशों को भेजे गए हैं. इन लेटर्स में ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया को बताया है कि उन पर 25 फीसदी टैरिफ की मार पड़ेगी.
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को लिखे पत्र में ट्रंप ने साफ कहा, “1 अगस्त से जापान से अमेरिका आने वाले हर सामान पर 25% टैरिफ लगेगा, चाहे वो कोई भी प्रोडक्ट हो. अगर कोई ऊंचे टैरिफ से बचने के लिए चालाकी करेगा, तो उस पर वही भारी टैरिफ लागू होगा.” साउथ कोरिया को भी ऐसा ही पत्र मिला. ट्रंप ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जवाब में अपने टैरिफ बढ़ाए, तो अमेरिका अपने 25% टैरिफ में और इजाफा कर देगा. यानी, जापान और साउथ कोरिया की कार और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी इंडस्ट्रीज पर मुश्किल वक्त आ सकता है, क्योंकि ये दोनों देश चीन के खिलाफ अमेरिका के बड़े सहयोगी हैं.
ये भी पढे़ं- एक दिन में बनाया था करोड़पति, अब फिर दिखा रहा है दम, MRF के करीब पहुंचा शेयर का भाव
9 जुलाई को टैरिफ हॉल्ट का आखिरी दिन
पिछले कुछ दिनों से ट्रंप टैरिफ को लेकर खूब हल्ला मचा रहे हैं. रविवार को उन्होंने कहा कि वो 12 से 15 देशों को ऐसे पत्र भेजेंगे. अगर इन देशों ने 9 जुलाई तक कोई डील नहीं की, तो अप्रैल में तय किए गए भारी टैरिफ फिर से लागू हो जाएंगे. हालांकि, ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि टैरिफ 1 अगस्त तक टल गए हैं, ताकि बातचीत के लिए और वक्त मिले.
ब्रिक्स को धमकी
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं बड़े जोश में हूं! 7 जुलाई, दोपहर 12 बजे से, दुनिया भर के देशों के साथ हमारे टैरिफ पत्र और डील्स शुरू होंगे.” इसके बाद उन्होंने BRICS देशों (जैसे भारत, चीन, रूस) को भी धमकी दी कि अगर वो उनके साथ गठजोड़ करेंगे, तो 10% एक्स्ट्रा टैरिफ झेलना पड़ेगा. ट्रंप ने BRICS को “अमेरिका विरोधी” तक कह डाला, क्योंकि रविवार को BRICS समिट में उनकी टैरिफ पॉलिसी की आलोचना हुई थी.
2 अप्रैल को रोका था टैरिफ
इस साल 2 अप्रैल को, जिसे ट्रंप ने “लिबरेशन डे” का नाम दिया, उन्होंने लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10% टैरिफ ठोक दिया था. कुछ यूरोपीय देशों पर तो और भी ऊंचे रेट्स लगाए गए. बाजारों में हड़कंप मचने के बाद, ट्रंप ने 90 दिन के लिए टैरिफ टाल दिए, ताकि बातचीत हो सके. ये मियाद अब 9 जुलाई को खत्म हो रही है. अब तक सिर्फ ब्रिटेन और वियतनाम के साथ डील पक्की हुई है, जबकि चीन के साथ एक हल्की-फुल्की डील हुई है, जिससे दोनों तरफ के टैरिफ कुछ कम हुए हैं.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 2 देशों से हुई शुरुआत, कहा- कोई चालाकी न करे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News