BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

0
26
BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

नई दिल्ली. BPL ग्रुप के संस्थापक टी. पी. गोपालन नांबियार का गुरुवार को 94 वर्ष की आयु में बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. सुबह करीब 10:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. टीपीजी के नाम से लोकप्रिय नांबियार, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे. काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.राजीव चंद्रशेखर ने इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह बताते हुए मुझे गहरा दुख हो रहा है कि मेरे ससुर टीपीजी नांबियार, बीपीएल ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया. ओम शांति. वे एक सच्चे दूरदर्शी थे, जिन्होंने भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांडों में से एक को स्थापित किया, जो आज भी लोकप्रिय है. मैं अपने चुनावी अभियान से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ रहने के लिए बेंगलुरु लौट रहा हूं.”पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीपीएल ब्रांड के संस्थापक श्री टीपीजी नांबियार, जो मेरे करीबी परिचित रहे हैं, के निधन से दुखी हूं. उनके योगदान और विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:25 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here