नई दिल्ली. दुनिया भर में स्पेस की रेस शुरू हो गई है. एलन मस्क (Elon Musk) की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) से लेकर जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) तक स्पेस में अपनी जगह बनाने की होड़ में हैं. अब जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर (Toyota Motor) ने भी इस दिशा में कदम उठाए हैं.
सीईएस 2025 में टोयोटा मोटर ने स्पेस इंडस्ट्री में एंट्री की घोषणा की है. टोयोटा ने जापान की प्रमुख प्राइवेट स्पेसफ्लाइट कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज (Interstellar Technologies) में लगभग 4.50 करोड़ डॉलर का निवेश किया है ताकि रॉकेट्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया जा सके. इस पार्टनरशिप के जरिए छोटे सैटेलाइट की बढ़ती मांग पूरा हो सकेगी और ग्लोबल स्पेस मार्केट में जापान की उपस्थिति बढ़ा सकती है.
मोबिलिटी का भविष्य सिर्फ पृथ्वी तक ही सीमित नहींटोयोटा के चेयरमैन अकीओ टोयोडा ने पृथ्वी से परे मोबिलिटी का विस्तार करने के महत्व पर जोर दिया है. टोयोटा के मुताबिक, मोबिलिटी का भविष्य सिर्फ पृथ्वी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए.
जापानी सरकार का प्राइवेट भागीदारी पर जोरबता दे कि जापानी सरकार ने हाल ही में देश के प्राइवेट स्पेस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं. जहां अमेरिका हर साल 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्च करता है, चीन दर्जनों और भारत के स्वदेशी मिशन लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं, वहीं जापान का प्रयास अभी भी सिंगल डिजिट में हैं. इंटरस्टेलर के बयान के अनुसार, जापान ने 2023 में 3 लॉन्च किए, जिसका मतलब है कि 2030 के पहले हिस्से तक सालाना 30 लॉन्च के गोल तक पहुंचने के लिए अभी बहुत आगे जाना है.
Tags: Elon Musk, Jeff Bezos, Toyota MotorsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 23:29 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News