Last Updated:March 31, 2025, 22:42 ISTRule Change: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर अब और महंगा होने वाला है.टोल टैक्स की नई दरें 31 मार्च की आधी रात (1 अप्रैल) से लागू होंगी. 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे टोल टैक्सहाइलाइट्सहाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स 1 अप्रैल, 2025 से बढ़ेगा.लखनऊ हाईवे पर कारों का टोल 5 से 10 रुपये बढ़ेगा.दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कारों का टोल ₹165 से ₹170 होगा.नई दिल्ली. अगर आप देश में एक शहर से दूसरे शहर ज्यादा सपर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, नेशनल हाईवे (NH) और एक्सप्रेसवे पर टोल महंगा होने वाला है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 31 मार्च, 2025 की आधी रात यानी 1 अप्रैल, 2025 से टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है.
इस बढ़ोतरी से लखनऊ हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, एनएच-9 और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने वाले पैसेंजर और कमर्शियल ऑपरेटर्स पर असर पड़ेगा. एक साल के भीतर दूसरी बार टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है, पिछली बार जून 2024 में बढ़ोतरी हुई थी.
लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे पर बढ़ी टोल दरेंNHAI ने अलग-अलग टोल प्लाजाओं के लिए नई टोल दरों की नोटिफिकेशन जारी की है. लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी पर, हल्के वाहनों जैसे कारों के लिए प्रति यात्रा 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि भारी वाहनों के लिए यह बढ़ोतरी 20 से 25 रुपये तक होगी.
दिल्ली से मेरठ सफर पर लगेगा इतना चार्जदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर भी असर पड़ेगा. उदाहरण के लिए सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप के लिए एकतरफा टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा. हल्के कमर्शियल व्हीकल और बसें अब 275 रुपये चुकाएंगी, जबकि ट्रकों के लिए हर सफर 580 रुपये का चार्ज लगेगा. एनएच-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कारों का टोल 170 रुपये से बढ़कर 175 रुपये हो जाएगा, हल्के कमर्शियल व्हीकल का 280 रुपये और बसों और ट्रकों का 590 रुपये हो जाएगा. 7 से ज्यादा एक्सेल वाले मालवाहक वाहनों के लिए टोल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी, जो 590 रुपये बढ़ जाएगी. इसके अलावा, गाजियाबाद से मेरठ तक का टोल 70 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा.
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर टैक्स महंगादिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा में भी बदलाव होंगे. कार और जीप के टोल में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन बड़े वाहनों को हर सफर 5 रुपये एक्सट्रा चार्ज देना होगा. इस प्लाजा का मंथली पास अब 930 रुपये से बढ़कर 950 रुपये हो गया है. कमर्शियल कार और जीप को हर साइड 85 रुपये देना होगा और उनका मंथली पास 1225 रुपये से बढ़कर 1255 रुपये हो गया है. हल्के मोटर वाहन (LMV) और मिनी बसों के लिए सिंगल जर्नी का टोल 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये हो गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 22:22 ISThomebusinessहाईवे पर सफर होगा अब और महंगा, आज आधी रात से बढ़ जाएंगी टोल टैक्स की दरें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News