Last Updated:April 18, 2025, 11:00 ISTराष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं और चीन पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं. टिम कुक ने बताया कि ऐपल चीन में उन्नत टूलिंग टेक्नोलॉजी और कुशल श्रमिकों के कारण उत्पादन करती है.टिम कुक का कहना है कि अब चीन में सस्ता श्रम उपलब्ध नहीं है. हाइलाइट्सऐपल चीन में उन्नत टूलिंग टेक्नोलॉजी के कारण उत्पादन करती है.अमेरिका में कुशल श्रमिकों की कमी है.अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वार जारी है.नई दिल्ली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं. वे अमरिकी कंपनियों से अमेरिका में ही अपने उत्पाद बनाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाकर साफ कर दिया है कि चीन का सस्ता सामान वे अमेरिका में खपाने नहीं देंगे. हालांकि, उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि सब कुछ अमेरिका में ही बन जाए, यह संभव नहीं है. अब इस पूरे मसले पर ऐपल सीईओ टीम कुक का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुक बता रहे हैं कि क्यों ऐपल आईफोन का निर्माण चीन में कर रही है.
टिम कुक का कहना है कि लोगों को भ्रम है कि चीन में श्रम सस्ता है और इसी कारण कंपनियां चीन में अपने प्रोडक्ट्स बनाती हैं. कुक का कहना है कि कंपनियां चीन में अपने कारखाने मजबूत सप्लाई चेन, उन्नत टूलिंग टेक्नोलॉजी, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कुशल श्रमिकों की भारी उपलब्धता जैसे कारकों के कारण लगाती हैं. कुक उन्होंने कहा कि ऐपल के प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए बेहद उन्नत टूल्स और उच्च सटीकता की जरूरत होती है, जो चीन में उपलब्ध है. उन्होंने कहा, “अमेरिका में अगर टूलिंग इंजीनियर्स की बैठक बुलाई जाए तो शायद एक कमरा भी न भर पाए. लेकिन चीन में आप कई फुटबॉल मैदान टूलिंग इंजीनियर्स से भर सकते हैं.”
Tim Cook breaks down why Apple builds in China and why the U.S. isn’t ready to replace it yet.
pic.twitter.com/OiEpyIEZlN
— Nigel D’Souza (@Nigel__DSouza) April 11, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News