TikTok भी खरीदेंगे एलन मस्‍क! चीन खुद ही थाली में परोसकर देने को तैयार

Must Read

Last Updated:January 14, 2025, 08:40 ISTTikTok Acquisition – चाइनीज अधिकारियों ने डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के लिए संभावित योजनाओं पर चर्चा शुरू की है. इनमें से एक योजना में एलन मस्क को TikTok के अमेरिकी संचालन का अधिग्रहण करने का विकल्प शामिल है.
नई दिल्‍ली. अमेरिका में टिकटॉक पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में टिकटॉक चलेगा या नहीं, इसका फैसला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट करेगा. लेकिन, 10 जनवरी को इस मामले को लेकर हुई सुनवाई में न्‍यायाधीशों के रुख को देखकर लग नहीं रहा कि टिकटॉक को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी. इसी को देखते हुए अब चीनी अधिकारी TikTok के अमेरिकी संचालन को बचाने के लिए एक वैकल्पिक योजना पर विचार कर रहे हैं. ब्‍लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर अमेरिका में टिकटॉक बैन होता है तो एलन मस्क को इसके अमेरिकी कारोबार को खरीदने का प्रस्ताव दिया जा सकता है. टिकटॉक पर प्रतिबंध का मुख्य कारण सुरक्षा चिंताएं और डेटा गोपनीयता है. यदि यह प्रतिबंध लागू होता है, तो यह न केवल टिकटॉक बल्कि चीन-अमेरिका संबंधों पर भी प्रभाव डाल सकता है.

चीन की सरकार हर हाल में टिकटॉक का मालिकाना हक इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस लिमिटेड के अधीन ही रखना चाहती है. यही वजह है कि चीन टिकटॉक के भविष्य को लेकर वैकल्पिक रणनीतियों पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के लिए संभावित योजनाओं पर चर्चा शुरू की है. इनमें से एक योजना में एलन मस्क को TikTok के अमेरिकी संचालन का अधिग्रहण करने का विकल्प शामिल है. मस्क, जो ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, ने ट्रंप को चुनाव के दौरान $250 मिलियन दिए थे.

हालांकि, चीनी अधिकारियों ने इस मामले पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि बाइटडांस को इन चर्चाओं की जानकारी है या नहीं. साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि मस्क, TikTok और बाइटडांस के बीच इस संभावित सौदे को लेकर कोई बातचीत हुई है या नहीं.

टिकटॉक पर बैन के खिलाफ हैं मस्‍क हालांकि, टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के अधिग्रहण पर एलन मस्क ने अभी तक कोई टिप्‍पणी नहीं की है. हालांकि, उन्होंने अप्रैल में X पर लिखा था, “मेरे विचार से TikTok को अमेरिका में प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए. भले ही ऐसा करने से X को लाभ हो, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ होगा.”

अगर एलन मस्क की को टिकटॉक के अमेरिकी व्‍यापार को अधिग्रहण करने का ऑफर मिलता है तो यह उनके लिए फायदे का सौदा ही होगा. TikTok के 170 मिलियन से अधिक अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के साथ, यह X के लिए विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने का एक बड़ा अवसर होगा. इसके अलावा, मस्क की AI कंपनी xAI को भी TikTok से उत्पन्न बड़े डेटा से लाभ हो सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 08:40 ISThomebusinessTikTok भी खरीदेंगे एलन मस्‍क! चीन खुद ही थाली में परोसकर देने को तैयार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -