Last Updated:March 07, 2025, 16:42 ISTDr. Velumani Story : थायरोकेयर कंपनी के फाउंडर और करीब 5 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक डॉ वेलुमणि ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा था कि आप चाहे कितने भी अमीर हों, रिश्तों को बेहतर करने के लिए कु…और पढ़ेंथायरोकेयर के फाउंडर ने हाल में ही बर्तन धोते हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं. हाइलाइट्सडॉ. वेलुमणि ने बर्तन धोते हुए फोटो शेयर की.खाना बनाना रिश्तों को मजबूत करता है.खाना बनाना जरूरी जीवन कौशल है.नई दिल्ली. जरा फर्ज कीजिए एक ऐसे अरबपति आदमी की लाइफ कैसी होगी, जिसके पास 5 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति हो. एक बड़ा बिजनेस और दुनियाभर में नाम और सारे ऐश-ओ-आराम हो. क्या ऐसा व्यक्ति अपने किचन में बर्तन धोएगा और उसकी पत्नी खाना बनाएगी, शायद नहीं. लेकिन, एक भारतीय कारोबारी ने हाल में ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर न सिर्फ ऐसा करने का राज बताया, बल्कि शादीशुदा लोगों को एक संदेश व सुझाव भी दिया.
हम बात कर रहे हैं थायरोकेयर के संस्थापक डॉ. ए वेलुमणि की जिन्होंने हाल ही में दो प्रकार के व्यक्तियों के बारे में अपनी राय साझा की. एक वे जो खाना बनाना सीखते हैं और दूसरे जो इसे समय की बर्बादी मानते हैं. उनके अनुसार, पहली श्रेणी के लोग मजबूत रिश्ते और खुशहाल वैवाहिक जीवन का आनंद लेते हैं, जबकि दूसरी श्रेणी के लोग, भले ही वे अमीर परिवार में शादी कर लें, अक्सर रिश्तों को बनाए रखने में संघर्ष करते हैं.
There are two kinds.
1. Intelligent enough to Learn a good deal of cooking. They enjoy a happy married life by building bilateral relationships.
2. Lazy enough to think that cooking is waste of time. Even if they find a rich spouse, they struggle in generating or sustaining… pic.twitter.com/rVHR6jM3fu
— Dr. A. Velumani.PhD. (@velumania) March 5, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News